राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL: राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कांग्रेस के नेता बने 'राजनीति' के सुपर स्प्रेडर - Rafiq Khan Corona infected

राजस्थान के कांग्रेस नेता कोरोना के सुपर स्प्रेडर बनते जा रहे हैं. कोरोना की जद में कांग्रेस और बीजेपी के कई नेता आ गए हैं. कांग्रेस विधायक रामलाल जाट और रफीक खान भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. रफीक खान कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होते रहे. जिससे अन्य लोगों पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है.

जयपुर के कांग्रेस नेता, Congress leader of Jaipur
राजस्थान कांग्रेस नेता बने कोरोना स्प्रेडर

By

Published : Sep 2, 2020, 3:12 PM IST

जयपुर. अब तक आम लोगों पर ही यह आरोप लग रहे थे कि वह कोरोना के नियम कानून नहीं मान रहे हैं. जिसके चलते प्रदेश में कोरोना लगातार फैल रहा है, लेकिन खतरे की जानकारी होने के बाद भी अगर विधायक और अन्य जिम्मेदार लोग नियमों की अवहेलना करें जो जनता को यह मैसेज देते हैं कि कैसे वह कोरोना गाइडलाइन का पालन करें तो कैसे काम चलेगा. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी जयपुर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने खुद को आइसोलेट नहीं किया और आज कोरोना मुख्यमंत्री निवास तक पहुंच गया है.

कोरोना की जद में कांग्रेस और बीजेपी के कई नेता

पढ़ेंःअब कांग्रेस MLA रफीक खान भी कोरोना पॉजिटिव, खाचरियावास को दी गई प्लाज्मा थेरेपी

दरअसल 28 अगस्त को हुए नीट और जेईई परीक्षा स्थगित करवाने के धरने में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ ही पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट, सचेतक महेश जोशी, जयपुर शहर के कांग्रेस विधायक रफीक खान, अमीन कागजी और गंगा देवी समेत पूर्व सांसद अश्क अली टांक, कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा, पूर्व महामंत्री ज्योति खंडेलवाल समेत कई पदाधिकारी और नेता मौजूद थे.

खाचरियावास और रफीक खान हुए कोरोना संक्रमित

मंत्री प्रताप सिंह ने अपने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सोशल मीडिया के जरिए सभी नेताओं को यह कह दिया था कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वह खुद को आइसोलेट करके अपनी कोरोना की जांच करवाएं, लेकिन इन नेताओं ने सत्ताधारी दल के नेता होने के बावजूद अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी और खुद को आइसोलेट करने की जगह इनमें से कई नेता मुख्यमंत्री आवास पर 30 अगस्त को हुए डिनर कार्यक्रम में पहुंच गए. विधायक रफीक खान तो डिनर में मुख्यमंत्री के साथ तस्वीरों में भी नजर आ रहे हैं.

राजस्थान में बढ़ता कोरोना संक्रमण

हालांकि मुख्यमंत्री समेत ज्यादातर नेताओं ने मास्क लगा रखे थे, लेकिन जब रफीक खान को यह पता था कि उनके भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है उसके बावजूद भी वह मुख्यमंत्री आवास पर हुए डिनर कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने बाकी नेताओं को भी खतरे में डाल दिया. इसी तरीके से पूर्व सांसद अश्क अली टांक भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुए फीडबैक कार्यक्रम में पहुंचे तो यही हालात अर्चना शर्मा के भी रहे.

पढ़ेंःकोरोना की जद में आए कांग्रेस-बीजेपी के कई नेता, CM गहलोत ने ट्वीट कर की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना

सचिन पायलट और महेश जोशी ने जानकारी मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुए फीडबैक कार्यक्रम से दूरी बना ली, लेकिन रफीक खान लगातार राजनीतिक कार्यक्रमों के हिस्सा बनते रहे यहां तक की वह मंगलवार को प्रदेश प्रभारी अजय माकन से दिल्ली निकलने से पहले मिलने भी पहुंच गए. ऐसा नहीं है कि भाजपा नेता राजनीतिक कार्यक्रमों से दूर हैं और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आ रही है, लेकिन सत्ताधारी दल होने के चलते कांग्रेस विधायकों और नेताओं की यह जिम्मेदारी से ज्यादा है कि वह जनता में गलत मैसेज नहीं जाने दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details