जयपुर. फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के समर्थन में देश के भाजपा नेता लगातार बयान दे रहे हैं. यूपी, हरियाणा समेत देश के 7 प्रदेशों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म कश्मीरी पंडितों के साथ हुई ज्यादती को दर्शाती है. प्रदर्शन पूर्व पब्लिसिटी कैम्पेन से लेकर रिलीज के बाद एक्टर्स के शानदार अभिनय को लेकर तारीफ का जौर जारी है.
इस फिल्म की गूंज लोकसभा और विधानसभा में भी सुनाई देने लगे है. प्रदेश के कई भाजपा विधायक फिल्म (Controversy On Kashmir Files) को यहां भी टैक्स फ्री करने की वकालत कर रहे हैं. विरोध के सुर भी फूटने लगे हैं. प्रदेश कांग्रेस में सचिव पद पर काबिज जसवंत गुर्जर ने फिल्म की खिलाफत की है.
गुर्जर ने इसे RSS एजेंडा को बढ़ाती फिल्म करार दिया है. उनके साथ कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा भी खड़े दिख रहे हैं. गुर्जर ने इस फ़िल्म को बैन करने की मांग की है. उनके मुताबिक इस फ़िल्म में केवल एक पक्ष को दिखाया जा रहा है. जो दिखाया जा रहा है वो आरएसएस का वही एजेंडा है (ban film based on RSS agenda) जो वो देश के लोगों को दिखाना चाहती है. उन्होंने कहा कि अगर फ़िल्म में सच्चाई दिखानी थी ये भी बताना था कि देश मे उस समय सरकार किसकी थी.