जयपुर. राजस्थान में सियासी गरमी इन दिनों आसमान पर है. लगातार सियासत में उठापटक का दौर जारी है. जहां हाल ही में सचिन पायलट खेमे की ओर से बगावत के सुर दोबारा से सामने आ रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमाराम चौधरी (hemaram choudhary) गुरुवार को अहमदाबाद से जयपुर पहुंचे. बता दें, हेमाराम चौधरी ने बीते दिनों अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा को लेकर सीपी जोशी को पत्र भी लिखा था.
पढ़ें-Pilot Politics के बीच वसुंधरा-पूनिया ने भी CM Gehlot को घेरा, कहा- अपराधों की रोकथाम पर नहीं कुर्सी बचाने पर है ध्यान
इसके बाद से हेमाराम चौधरी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हेमाराम चौधरी (hemaram choudhary) गुरुवार को स्पाइसजेट फ्लाइट से अहमदाबाद से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. हेमाराम चौधरी से जब सीपी जोशी से मिलने के कार्यक्रम को लेकर पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह का जवाब नहीं दिया.
कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी पहुंचे जयपुर हेमाराम चौधरी ने कहा कि वह अभी जयपुर पहुंचे हैं. अभी तक उनका किसी भी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं बनाया गया है. सचिन पायलट से मिलने के सवाल पर हेमाराम चौधरी ने कहा कि सचिन पायलट से जरूर मिलेंगे, इसके साथ ही हेमाराम चौधरी जयपुर एयरपोर्ट पर अपनी गाड़ी से अपने आवास के लिए रवाना हुए हैं.
हेमाराम चौधरी (hemaram choudhary) ने कहा कि न ही सचिन पायलट भाजपा के अंदर जाएंगे और न ही उनके खेमे से कोई भी विधायक भाजपा में शामिल होगा. उन्होंने सचिन पायलट के भाजपा में जाने वाली खबरों का खंडन भी कर दिया है. चौधरी ने कहा कि वह अपने बयान पर कायम रहेंगे और उनके ओर इस्तीफा दे दिया गया है.
चौधरी ने कहा कि अब वह शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मिलेंगे और उनका जो कार्यक्रम है उसके तहत बाद में मीडिया से भी रूबरू होंगे.