जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के बीच आज कांग्रेस सोशल मीडिया पर स्पीक अप ऑनलाइन डेमोक्रेसी अभियान चला रही है, जिसे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर काफी समर्थन मिल रहा है. प्रदेश कांग्रेस के भी कई नेता इस अभियान से जुड़े और सोशल मीडिया के साथ ही ट्विटर पर उन्होंने अपने बयान भी जारी किए हैं. जिसमें उन्होंने भाजपा पर षडयंत्र पूर्वक गैर भाजपा शासित प्रदेशों में सरकार गिराने के षडयंत्र रचने का आरोप लगाया.
अभियान के तहत कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने ट्विटर पर इस अभियान का समर्थन करते हुए लिखा कि जहां एक और मानवता कोरोना से महामारी का सामना कर रही है. वहीं आमजन को राहत देने के बजाय भाजपा ने पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार को षड्यंत्र पूर्वक गिराने की साजिश रची है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने भी अभियान का समर्थन करते हुए अपना बयान जारी किया. ट्विटर पर उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और उसके नेता लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी हुई गैर भाजपा की सरकारों को गिराने का षड्यंत्र रच रहे हैं. डोटासरा ने कोरोना संकट में सराहनीय कार्य करने वाली राजस्थान कांग्रेस सरकार को गिराने का षड्यंत्र जल्द ही बंद करने का भी आग्रह किया.
सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इस अभियान का समर्थन किया और कहा कि भाजपा नेताओं की ओर से लोकतंत्र को खत्म करने की जो भी कोशिश की जा रही है, वो बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जल्द ही विधानसभा सत्र बुलाया जाए, क्योंकि लोकतंत्र में जनादेश ही सर्वोपरि है और जनादेश का अपमान करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी.
पढ़ें-31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाए जाने का आग्रह...राज भवन पहुंची पत्रावली
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी इस अभियान का समर्थन करते हुए बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए भाजपा षड्यंत्र रच रही है. प्रताप सिंह ने कहा यह चुनौती केवल कांग्रेस के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए है जिससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है.