जयपुर. प्रदेश की 3 सीटों राजसमंद, सुजानगढ़ और सहाड़ा में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में इस बार कोरोना संक्रमण के चलते वर्चुअल प्लेटफॉर्म की भी कांग्रेस पार्टी को ज्यादा आवश्यकता है. यही कारण है कि कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार के लिए आईटी सेल को आगे किया है, जो प्रत्याशियों के भाषणों के वीडियो और लाइव वीडियो को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर शेयर कर क्षेत्र की जनता तक उनकी बात पहुंचा रहे हैं.
दरअसल, उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के सोशल मीडिया का प्रचार और पार्टी रीति-नीतियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने उपचुनाव वाले 3 जिलों भीलवाड़ा, राजसमंद और चूरू जिले में पांच-पांच सदस्यों वाली आईटी सेल की तैनाती की थी. जिसके बाद इन पांच-पांच सदस्यों वाली टीमों ने उपचुनाव वाले सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ में 21-21 सदस्यों वाली आईटी सेल का गठन किया है, जो चुनाव संपन्न होने तक round-the-clock सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ-साथ कांग्रेस की रीति-नीति, सिद्धांत और विचारधारा का प्रचार करेगी.