राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना का असर : उपचुनाव की जंग जीतने के लिए कांग्रेस IT सेल की टीमें तैनात, ऐसे कर रही काम

राजस्थान उपचुनाव में कोरोना का असर भी देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि चुनावी रणनीति से लेकर चुनाव जीतने तक पार्टियों को वर्चुअल प्लेटफॉर्म की जरूरत महसूस होने लगी है. उपचुनाव की जंग जीतने के लिए कांग्रेस ने भी आईटी सेल की टीमें तैनात की है. 3 जिलों की सोशल मीडिया के पांच-पांच कार्यकर्ताओं की टीम उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में 21-21 सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रचार का काम कर रही हैं.

byelection in rajasthan
उपचुनाव की जंग जीतने के लिए कांग्रेस आईटी सेल की टीमें तैनात

By

Published : Apr 6, 2021, 1:13 PM IST

जयपुर. प्रदेश की 3 सीटों राजसमंद, सुजानगढ़ और सहाड़ा में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में इस बार कोरोना संक्रमण के चलते वर्चुअल प्लेटफॉर्म की भी कांग्रेस पार्टी को ज्यादा आवश्यकता है. यही कारण है कि कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार के लिए आईटी सेल को आगे किया है, जो प्रत्याशियों के भाषणों के वीडियो और लाइव वीडियो को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर शेयर कर क्षेत्र की जनता तक उनकी बात पहुंचा रहे हैं.

उपचुनाव की जंग जीतने के लिए कांग्रेस आईटी सेल की टीमें तैनात...

दरअसल, उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के सोशल मीडिया का प्रचार और पार्टी रीति-नीतियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने उपचुनाव वाले 3 जिलों भीलवाड़ा, राजसमंद और चूरू जिले में पांच-पांच सदस्यों वाली आईटी सेल की तैनाती की थी. जिसके बाद इन पांच-पांच सदस्यों वाली टीमों ने उपचुनाव वाले सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ में 21-21 सदस्यों वाली आईटी सेल का गठन किया है, जो चुनाव संपन्न होने तक round-the-clock सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ-साथ कांग्रेस की रीति-नीति, सिद्धांत और विचारधारा का प्रचार करेगी.

प्रदेश स्तरीय आईटी सेल कर रही है मॉनिटरिंग...

प्रदेश कांग्रेस की ओर से प्रदेश स्तर पर पांच सदस्यीय आईटी सेल का गठन किया गया है, जो उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में काम कर रही आईटी सेल टीमों के बीच समन्वय का काम करने के साथ ही कामकाज की मॉनिटरिंग भी कर रही है. प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भेजी जाती है. प्रदेश आईटी सेल के साथ ही प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेता भी लगातार सोशल मीडिया पर चलने वाले कैंपेन को लेकर मंथन करते हैं. उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद के लिए सरकार ने बजट में क्या-क्या घोषणा की है और पूर्व में सरकार की ओर से कौन-कौन से जनता से जुड़े काम और विकास के काम करवाए गए, उनकी जानकारी भी प्रतिदिन कांग्रेस का आईटी सेल सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप और टि्वटर पर शेयर कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details