जयपुर. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस के आउटरीच अभियान (Congress Outreach Campaign) की जानकारी देते हुए बताया कि जिस घर में कोरोना से मौत हुई है, उस घर में सोनिया गांधी का संवेदना पत्र पहुंचेगा, साथ ही संभव मदद भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि मरीज की RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव रहते अगर मौत हुई है तो उसे कोरोना मृतक माना जाएगा.
उन्होंने बताया कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से कोरोना से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए आउटरीच कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके जरिए कांग्रेस पार्टी उन परिवारों तक पहुंच रही है, जिन परिवारों में किसी की कोरोना से मृत्यु हुई हो. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने इस काम के लिए हर ब्लॉक में 10 कोरोना योद्धा बनाए हैं.
ऐसे में 4000 कोरोना योद्धा इस काम में जुटे हुए हैं. बीते 1 महीने से चल रहे इस अभियान में कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में करीब 12 लाख परिवारों से संपर्क किया है. जिनमें से करीब 4000 परिवार ऐसे सेलेक्ट किए गए हैं, जिनमें किसी का निधन हुआ है. अब ऐसे परिवारों को कांग्रेस पार्टी की ओर से सोनिया गांधी के नाम का संवेदना पत्र तो पहुंचेगा ही, इसके साथ ही वंचित परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा.