राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेल से लाए जाने वाले प्रवासियों के किराए पर झूठ बोल रही है कांग्रेस: सतीश पूनिया

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा की है. पूनिया ने कहा कि रेल से लाए जाने वाले प्रवासियों के किराए पर कांग्रेस झूठ बोल रही है.

rajasthan news, hindi news, jaipur news, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया
सतीश पूनिया ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बयान की निंदा की

By

Published : May 4, 2020, 8:33 PM IST

जयपुर. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के रेल से लाए जाने वाले प्रवासियों से किराया लेने के बयान कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कड़ी निंदा की है. पूनिया ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भी कांग्रेसी नेता झूठ फैला रहे हैं.

पूनिया ने कहा कि रेलवे द्वारा जारी निर्देश पत्र इस बात का सबूत है. जिसमें रेलवे ने पहले ही दिन कह दिया था कि लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए जो भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, उनमें उन्हें ही यात्रा करने की अनुमति होगी, जिनकी सूची राज्य सरकार देगी. यात्रा करने वाले इन प्रवासियों को कोई टिकट नहीं दिया जाएगा. इनकी यात्रा के खर्चे में रेलवे 85% की रियायत देगी, बाकी 15% राज्य सरकार वहन करेगी.

पढ़ें-4 मई से शुरू होगी प्लाज्मा थेरेपी और टेलीमेडिसिन की सुविधा : CM गहलोत

पूनिया ने कहा कि सब कुछ स्पष्ट है फिर भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी कांग्रेस द्वारा किस का खर्च उठाने की बात कहते हैं. उन्होंने कहा कि यह केवल झूठ है और प्रवासियों को इनके फैलाए भ्रम में नहीं आना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस समय इस तरह की अनर्गल बात करने के बजाय ज्यादा अच्छा है कि सोनिया गांधी राज्य की कांग्रेस सरकार को कहे कि वो अपने हिस्से का 15% भुगतान करें. इसके साथ ही यह सुनिश्चित करें कि उनकी पार्टी द्वारा शासित राज्यों में आने वाले प्रवासियों को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details