जयपुर. कांग्रेस की महंगाई पर महारैली को लेकर वासुदेव देवनानी ने तीखा तंज कसा है. जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री देवनानी ने कहा कि कांग्रेस की रैली तो केवल कांग्रेस के आला नेताओं को खुश करने के लिए है. इसलिए इसे महंगाई हटाओ रैली कहकर भक्ति दिखाओ रैली कहना ठीक होगा.
देवनानी ने कहा कि आज भी राजस्थान में सीमावर्ती जिलों की तुलना में पेट्रोल और डीजल की दरें 10 से 12 रुपये लीटर अधिक है. जब डीजल का दाम (Diesel Price Hike in Rajasthan) अधिक होता है तो महंगाई अपने आप ही बढ़ती है.
वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस की रैली को लेकर बड़ा बयान दिया है... विभिन्न राज्यों के साथ विदेश से लोग आएंगे तो बढ़ेगा कोरोना का खतरा : देवनानी
वहीं, जब वासुदेव देवनानी से 5 दिसंबर को अमित शाह के रोड शो के दौरान (Amit Shah roadshow in jaipur)मेंजुटने वाली भीड़ और कोरोना के संक्रमण से जुड़ा सवाल पूछा गया तो देवनानी ने कहा कि हमारा कार्यक्रम तो जयपुर का ही है, जिसमें राजस्थान के ही कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे. लेकिन कांग्रेस जिस रैली का आयोजन कर रही है, उसमें देश के विभिन्न राज्यों से लोग आएंगे. देवनानी ने कहा कई राज्यों में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. देवनानी ने यह भी कहा कि न केवल अलग राज्यों के लोग इसमें आएंगे, बल्कि कुछ तो विदेश के लोग भी इस रैली में शामिल होंगे. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा रहेगा.
पढ़ें :Mehangai Hatao Rally of Congress: सीएम गहलोत ने BJP पर साधा निशाना- घमंड में है केंद्र सरकार, 2024 में हो जाएगा चूर
पढ़ें :CM Gehlot Ministers Meet On Mehangai Hatao Rally: मुख्यमंत्री ने बुलाई सभी मंत्रियों की बैठक, रैली को लेकर होगा विचार विमर्श
गौरतलब है कि जयपुर में 12 दिसंबर को कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली का आयोजन करने जा रही है, जिसमें करीब 2 लाख लोगों के जुटने का दावा किया जा रहा है. अब इसी रैली को लेकर सियासी बयानबाजी चरम पर पहुंच गई है.