जयपुर.राजस्थान में चले सियासी महासंग्राम के बाद अब प्रदेश में शांतिकाल चल रहा है. गहलोत कैंप और पायलट खेमा किसी भी तरीके की कोई ऐसी बयानबाजी नहीं कर रहा है, जिससे बातचीत बेपटरी हो. इस पूरे प्रकरण में एक 3 सदस्यों की कमेटी भी बनाई गई है. जिसमें एआईसीसी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, कोषाध्यक्ष अहमद पटेल और राजस्थान के प्रभारी और एआईसीसी जनरल सेक्रेटरी अजय माकन को मेंबर बनाया गया है.
कमेटी राजस्थान के विधायकों की समस्याओं को सुनेगी और उसे सुनकर सोनिया गांधी के सामने इनकी बातों को रखा जाएगा. पहले यह कहा जा रहा था कि कमेटी के तीनों सदस्य राजस्थान आएंगे और 19 विधायकों से बातचीत करेंगे, लेकिन अब कमेटी की ओर से राजस्थान के प्रभारी बनाए गए अजय माकन को ही इस काम के लिए अधिकृत कर दिया गया है. वे जयपुर आकर सभी 19 विधायकों से बात करेंगे और उनकी जो भी समस्याएं हैं, उसके आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे.