जयपुर. जिले की फुलेरा नगर पालिका के चुनाव के नतीजे आज जारी हो गए. इनमें भाजपा को पटखनी देते हुए कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा हासिल करने में सफलता हासिल की है. यहां कांग्रेस के 15 पार्षद जीतकर आए हैं. जबकि भाजपा के 9 पार्षद ही जीते हैं. एक पार्षद निर्दलीय जीतकर आया है.
फुलेरा नगर पालिका चुनाव परिणाम
चुनाव परिणाम के अनुसार, वार्ड 1 में भाजपा के ताराचंद सैनी, 2 में कांग्रेस के त्रिलोक चंद भाटी, 3 में कांग्रेस के अमरचंद, 4 में कांग्रेस के योगेश कुमार सैनी, 5 में कांग्रेस की सीमा राज कुमावत, 6 में भाजपा के अभिषेक वर्मा, 7 में भाजपा के जितेंद्र कुमार वर्मा, 8 में निर्दलीय यतींद्र सन्नी, 9 में भाजपा की आशा देवी और 10 में भाजपा के मदन लाल सैनी ने जीत हासिल की है. इसी तरह वार्ड 11 में भाजपा की विजय लक्ष्मी गौड़, 12 में भाजपा के सरदार सिंह, 13 में कांग्रेस की बबिता, 14 में कांग्रेस के प्रमोद मीणा, 15 में कांग्रेस के दौलत चौधरी, 16 में कांग्रेस के चंद्रप्रकाश दुलानी, 17 में भाजपा की अंजना जैन, 18 में कांग्रेस की प्रेम आहूजा, 19 में कांग्रेस की हेमलता सैनी और 20 में कांग्रेस के श्रवण वर्मा को जीत मिली है. जबकि, वार्ड 21 में कांग्रेस की विमला देवी, 22 में कांग्रेस की संगीता अग्रवाल, 23 में कांग्रेस के अब्दुल लतीफ कुरैशी, 24 में कांग्रेस के विद्यासागर शर्मा और 25 में भाजपा के संजय पारीक ने जीत हासिल की है.
पढ़ें-घनश्याम तिवाड़ी के बाद अब इस दिग्गज नेता की BJP में वापसी को लेकर चर्चा शुरू...
कुल 25 वार्ड वाली फुलेरा नगर पालिका में 15 सीट जीतकर कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. जबकि भाजपा के 9 व एक निर्दलीय पार्षद जीतकर आया है. फुलेरा में पिछली बार भाजपा का बोर्ड था, लेकिन इस बार कांग्रेस को बहुमत मिला है.