जयपुर. राजस्थान में तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बार फिर प्रदेश की सत्ता में बदलाव की बात कही है. रविवार को जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रांतीय अधिवेशन के बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही.
अपनी ही बोझ से गिरेगी कांग्रेस सरकार पढ़ें-Exclusive: कांग्रेस नेताओं के बयान बता रहे हैं कि उपचुनाव का मुकाबला एकतरफा हो गया है: सतीश पूनिया
इससे पहले अधिवेशन के मंच से भी राजस्थान की सत्ता में बदलाव की चर्चा छिड़ी. दरअसल, राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के महामंत्री नारायण लाल गुप्ता ने अपने संबोधन के दौरान हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि राजस्थान में जिस तरह से राजनीतिक उठापटक का दौर चल रहा है. इस बीच यह नहीं कहा जा सकता है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार कब तक चलेगी. इसके बाद सतीश पूनिया ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान में सत्ता परिवर्तन का जिक्र आते ही अधिवेशन में मौजूद हर व्यक्ति के चेहरे पर जिस तरह से मुस्कुराहट आई है. इसके बाद मीडिया से बातचीत में सतीश पूनिया ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार अपने ही वजह से गिरेगी.
प्रांतीय अधिवेशन के मंच से प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की चर्चा से जुड़े सवाल पर सतीश पूनिया ने कहा कि 2023 में तो राजस्थान की सत्ता में बदलाव निश्चित है ही क्योंकि जिस तरह की धारणा राजस्थान की जनता के बीच बनी हुई है. वह इस बात की पुष्टि करती है.
पढ़ें-लादूलाल नामांकन वापसी मामला: मंत्री खाचरियावास के आरोपों पर पूनिया का पलटवार, कहा- हार देख कांग्रेसियों के पेट में हो रहा दर्द
दूसरा, सवा दो साल के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने जो बुरे काम किए हैं इसका नतीजा हुआ कि पंचायतीराज चुनाव में 2 करोड़ 41 लाख मतदाताओं ने 21 जिला परिषदों में दिया. जिसमें 14 पर भाजपा को जीत मिली जबकि कांग्रेस महज 5 सीट ही जीत पाई है. यह एक सैंपल था जो राजस्थान की जनता ने किसान कर्जा माफी, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था के नाम पर यह मेंडेट सरकार के खिलाफ दिया था. लेकिन जिस तरीके का अंतर्विरोध और जिस तरीके की परिस्थितियां कांग्रेस पार्टी की दिखती है.
सतीश पूनिया ने कहा कि इसलिए उन्हें लगता है कि ये सरकार अपने बोझ से गिर जाएगीय बहुत लंबा समय चल नहीं पाएगी, इसलिए यह आशंका दिखाई देती है. जिसकी राजनीतिक और सामाजिक रूप से यह चर्चाएं उठती हैं.