राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस सरकार ने शुरू की बीजेपी के वोट बैंक में सेंधमारी, रामगढ़ मोड़ का नाम बदलकर किया गया श्री गुरु नानक देव सर्किल

प्रदेश के कांग्रेस सरकार ने सिख गुरु गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के मौके पर पुरानी चुंगी रामगढ़ मोड़ सर्किल का नाम बदल कर गुरु नानक सर्किल कर दिया है. ईटीवी भारत से बातचीत में समुदाय के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की ओर से लिया गया फैसला सराहनीय है.

सिख समुदाय न्यूज, Sikh Community News

By

Published : Nov 8, 2019, 9:54 PM IST

जयपुर.प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अब बीजेपी के पारंपरिक वोट बैंक में सेंधमारी करना शुरू किया है. कांग्रेस सरकार ने सिख गुरु गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के मौके पर पुरानी चुंगी रामगढ़ मोड़ सर्किल का नाम बदल कर गुरु नानक सर्किल कर दिया है. इसके बाद अब समुदाय के लोग कांग्रेस सरकार की जमकर वाहवाही भी कर रहे हैं.

रामगढ़ मोड़ का नाम बदलने के बाद सिख समुदाय का ईटीवी भारत से बातचीत

मुख्य सचेतक महेश जोशी के प्रस्ताव पर यूडीएच मंत्री ने स्वीकृति देते हुए जयपुर के रामगढ़ मोड़ का नाम श्री गुरु नानक देव सर्किल कर दिया है. गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश उत्सव के मौके पर पुरानी चुंगी रामगढ़ मोड़ का नाम बदला गया है. सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम से सिख समुदाय में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

ईटीवी भारत से बातचीत में समुदाय के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की ओर से लिया गया फैसला सराहनीय है. इसके साथ ही उन्होंने जहां-जहां सिख समुदाय का बाहुल्य है, उन कॉलोनियों का नाम बदलने को लेकर सरकार की ओर से प्रस्ताव मांगे जाने की भी बात कही. वहीं, उन्होंने दूसरे राज्यों की तर्ज पर राजस्थान से करतारपुर साहिब जाने वाले जत्थे को सुविधाएं देने की सरकार से अपील की. उन्होंने कहा कि यदि सरकार सिख समुदाय के लिए इस तरह की पहल करती है, तो सिख भावना भी उनके साथ जुड़ेगी.

पढ़ें-Social Media का कमाल, जंगल में फंसे 7 गुजराती पर्यटकों की सोशल मीडिया पर संदेश मिलने के बाद मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन ने बचाई जान

माना जा रहा है कि आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए कांग्रेस सरकार अब बीजेपी के पारंपरिक वोट बैंक सिख समुदाय को अपनी और आकर्षित करने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि श्री गुरु नानक देव के 550वां प्रकाश पर्व जोर-सोर से मनाया जा रहा है. वहीं, सिख गुरु के नाम पर शहर की सड़कें और कॉलोनियों के नाम भी रखे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details