राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव में कांग्रेस का लहराया परचम, 49 में से 20 पर काबिज, 6 पर बीजेपी को मिला स्पष्ट बहुमत - Congress victory in body elections

प्रदेश की 49 निकायों के चुनाव नतीजों में कांग्रेस ने बाजी मारी है. मंगलवार को चुनाव परिणाम के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने विशेष तैयारियां की थी. वहीं, 49 निकायों में से कांग्रेस को 20 और बीजेपी को 6 सीटों पर स्पष्ट बहुमत मिला है. तो 23 निकायों में बीजेपी और कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं है.

49 निकायों का चुनाव परिणाम, Election results of 49 bodies

By

Published : Nov 19, 2019, 7:00 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 9:43 PM IST

जयपुर. प्रदेश के 49 निकायों में चुनाव नतीजों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हुई. 2105 वार्डों में से कांग्रेस ने 961, भाजपा ने 737, निर्दलीय ने 386, बहुजन समाज पार्टी ने 16, एनसीपी ने 2 और माकपा ने 3 वार्डों में जीत दर्ज की है.

निकाय चुनाव में कांग्रेस का परचम

कांग्रेस ने बांसवाड़ा, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, रावतभाटा, चूरू, हनुमानगढ़, बिसाऊ, झुंझुनू, फलौदी, कैथून, डीडवाना, मकराना, आमेट, नाथद्वारा, सीकर, माउंट आबू और सिरोही निकायों में ज्यादातर वार्डों में जीत हासिल की है.

वहीं, भाजपा ने उदयपुर नगर निगम पर फिर कब्जा जमाया है. उधर, पिलानी में निर्दलीय प्रत्याशियों ने 35 वार्डों में से 30 सीटों पर जीत दर्ज की है. जनता ने भरतपुर नगर निगम की चाबी भी इस बार निर्दलीयों के हाथ में दी है.

49 निकायों के चुनाव परिणाम

निकाय कांग्रेस भाजपा अन्य कुल वार्ड
बीकानेर नगर निगम 26 39 15 80
भरतपुर नगर निगम 18 23 25 65
उदयपुर नगर निगम 19 44 06 70
ब्यावर नगर पालिका 16 29 15 60
पुष्कर नगर पालिका 09 14 02 25
नसीराबाद नगर पालिका 08 10 02 20
अलवर नगर परिषद 19 27 19 65
भिवाड़ी नगर परिषद 23 23 14 60
थानागाजी नगर पालिका 10 09 06 25
बांसवाड़ा नगर परिषद 36 21 03 60
परतापुर गढ़ी नगर पालिका 10 11 04 25
छबड़ा नगर पालिका 15 08 12 35
मांगरोल नगर पालिका 15 13 07 35
बाड़मेर नगर परिषद 33 18 04 55
बालोतरा नगर परिषद 16 25 04 45
रूपवास नगर पालिका 06 06 13 25
चित्तोड़गढ़ नगर परिषद 36 24 00 60
निम्बाहेड़ा नगर पालिका 28 16 01 45
रावतभाटा नगर पालिका 26 11 03 40
चूरू नगर परिषद 36 17 07 60
राजगढ़ नगर पालिका 15 11 14 40
महवा नगर पालिका 08 04 13 25
श्रीगंगानगर नगर परिषद 19 24 22 65
सूरतगढ़ नगर पालिका 22 12 11 45
हनुमानगढ़ नगर परिषद 36 18 06 60
जैसलमेर नगर परिषद 21 20 04 45
भीनमाल नगर पालिका 14 18 08 40
जालोर नगर परिषद 14 18 08 40
बिसाऊ नगर पालिका 17 05 03 25
झुंझुनू नगर परिषद 34 10 16 60
पिलानी नगर पालिका 02 03 30 35
फलौदी नगर पालिका 27 09 04 40
कैथून नगर पालिका 18 06 01 25
सांगोद नगर पालिका 16 07 02 35
डीडवाना नगर पालिका 25 05 10 40
मकराना नगर परिषद 35 03 17 55
पाली नगर परिषद 22 29 14 65
सुमेरपुर नगर पालिका 09 18 08 35
आमेट नगर पालिका 17 08 00 25
नाथद्वारा नगर पालिका 29 10 01 40
नीमकाथाना नगर पालिका 19 12 04 35
सीकर नगर परिषद 36 18 11 65
खाटूश्यामजी नगर पालिका 03 11 06 20
माउंट आबू नगर पालिका 18 06 01 25
पिंडवाड़ा नगर पालिका 08 13 04 25
शिवगंज नगर पालिका 15 13 07 35
सिरोही नगर परिषद 22 09 04 35
टोंक नगर परिषद 27 23 10 60
कानोद नगर पालिका 07 07 06 20

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि 2 प्रमुख उम्मीदवारों के वोट समान होने पर दोनों के निर्णय हो सकता है. प्रत्याशियों की सहमति से ऐसा किया जा सकता है. गौरतलब है कि गंगानगर के एक बूथ में ऐसा किया गया है.

49 में से इन 20 निकायों में कांग्रेस को बहुमत

बांसवाड़ा, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, निमबाहेड़ा, चूरू, रावतभाटा, हनुमानगढ़, बिसाऊ, झुंझुनूं, फलोदी, कैथून, सांगोद, डीडवाना, मकराना, आमेट, नाथद्वारा, नीमकाथाना, सीकर, माउंट आबू, सिरोही में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है.

वहीं, 23 निकायों में बीजेपी और कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं है.

यहां रहे कांग्रेस और बीजेपी बराबर

रूपवास में बीजेपी और कांग्रेस को 6 सीटें मिली. ऐसे में यहां जोड़-तोड़ तय माना जा रहा है. उधर, भिवाड़ी नगरपरिषद में कांग्रेस और बीजेपी को बराबर 23-23 सीटें मिली है. वहां बोर्ड किसका होगा यह बसपा के जीते प्रत्याशियों पर निर्भर है.

6 निकाय जहां बीजेपी को पूर्ण बहुमत

पुष्कर, बालोतरा, सुमेरपुर, खाटूश्यामजी, पिंडवाड़ा और उदयपुर में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिली है.

अध्यक्ष पद के लिए 20 नवंबर को अधिसूचना होगी जारी

49 में से 23 अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना बुधवार को जारी होगी. नामांकन 22 नवंबर को स्वीकार किए जाएंगे और 23 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे. सभी 49 निकायों में उपाध्यक्ष का चुनाव 27 नवंबर को कराया जाएगा. मंगलवार को आए परिणाम में यह साफ देखा गया कि सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने शेखावाटी, मेवाड़ और पूर्वी राजस्थान में परचम लहराया है. जिसमें राम मंदिर और धारा 370 के मुद्दे गौण पाए गए.

Last Updated : Nov 19, 2019, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details