राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा के राज्यवर्धन राठौड़ के सामने कांग्रेस की कृष्णा पूनिया ने ठोकी ताल...दो खिलाड़ियों के बीच होगा घमासान - Congress

लोकसभा के सियासी जमीन पर बिसात बिछाते हुए कांग्रेस ने शेष बची सभी 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर  दिया है. इस सूची में पार्टी ने जयपुर ग्रामीण सीट से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और विधायक कृष्णा पूनिया को मैदान में उतारा है....

कांग्रेस ने जयपुर ग्रामीण सीट से कृष्णा पूनिया को दिया टिकट।

By

Published : Apr 2, 2019, 7:44 AM IST

जयपुर .लोकसभा के सियासी जमीन पर जीत की रणनीति बनाते हुए कांग्रेस ने बिसात बिछा दी है. पार्टी ने दूसरी सूची जारी करते हुए शेष बची 6 सीटों पर भी प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. इस सूची में कांग्रेस ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के सामने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और विधायक कृष्णा पूनिया को मैदान में उतारा है.

कांग्रेस ने इस सीट पर काफी मंथन के बाद अंतिम रूप से कृष्णा पूनिया को टिकट देने का निर्णय किया है. कांग्रेस के इस कदम के बाद अब इस सीट पर दो खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होना है.आपको बता दें कि जयपुर ग्रामीण सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं. जबकि, कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया सादुलपुर से विधायक हैं. साथ ही वे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इस सीट पर अब दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं, कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़-बारां सीट पर छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए प्रमोद शर्मा को टिकट दिया है. जबकि, अजमेर से रिजु झुंझुनवाला, राजसमंद से देवकीनंदन गुर्जर, भीलवाड़ा से रामपाल शर्मा और श्रीगंगानगर सीट से पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल को मैदान में उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details