राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में निकाय चुनाव की तस्वीर लगभग साफ, कांग्रेस ने कई जगहों पर मारी बाजी तो मंत्रियों ने जनता का आभार जताया - body elections 2019

प्रदेश में निकाय चुनावों के परिणाम लगभग आ गए हैं. ऐसे में अब तक के नतीजों की बात करें तो कांग्रेस की बल्ले-बल्ले हो गई है. इस बार बाजी लगभग कांग्रेस की झोली में चली गई है. इसी खुशी में जिला कांग्रेस मुख्यालय पर मंत्रियों ने एक स्वर में कहा कि जनता के भरोसे कांग्रेस अपना बोर्ड बना रही है.

जयपुर न्यूज, निकाय चुनाव 2019 कांग्रेस रही विजयी, jaipur news body elections 2019 congress get more seats

By

Published : Nov 19, 2019, 3:22 PM IST

जयपुर.प्रदेश में 49 निकायों के नतीजे लगभग आ चुके हैं. करीब-करीब यह साफ हो गया है कि निकाय चुनाव में कांग्रेस ने इस बार बीजेपी से बाजी मार ली है. जहां साल 2014 में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस ने इन्हीं निकायों में हार का सामना किया था. वहीं इस बार निकाय चुनाव में कांग्रेस को अच्छी-खासी बढ़त मिली है.

निकाय चुनावों में जीत का जश्न मनाते हुए

हालांकि अभी कुछ जगहों के नतीजे आने बाकी हैं, लेकिन 49 में से 30 से ज्यादा निकायों में कांग्रेस ने अपना बहुमत बना लिया है. कई जगह ऐसी भी है, जहां निर्दलीय जिसके साथ जाएंगे उन्हीं के बोर्ड बनेंगे. वहीं मंगलवार राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में इसे लेकर जमकर उत्साह रहा.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: आमेट नगर पालिका में 25 में से 17 वार्डों में कांग्रेस की जीत, 8 पर बीजेपी

सभी मंत्री मिलकर यह कहते नजर आए कि यह जनता का भरोसा है. जो कांग्रेस सरकार के प्रति राजस्थान में उसने दिखाया है. इसके साथ ही मंत्रियों ने एक स्वर में कहा कि अब राम मंदिर और अनुच्छेद- 370 जैसे मामले के नाम पर जनता के वोट नहीं बटोरे जा सकते हैं. जनता विकास के मुद्दों पर वोट देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details