जयपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए राज्य और केंद्र सरकार अपने-अपने स्तर पर व्यापक कदम उठा रहे हैं. वहीं गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के मुद्दे को लेकर देश की जनता को संबोधित करने आए. उन्होंने जनता से इस बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस कायम करने की अपील की. साथ ही मुख्यमंत्री ने रविवार को जनता कर्फ्यू का भी आह्वान किया है.
प्रधानमंत्री के संबोधन पर राजस्थान कांग्रेस के महासचिव रूपेश कांत व्यास ने कहा है कि कांग्रेस का कार्यकर्ता चाहे राज्य सरकार का हो या केंद्र सरकार का, उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है. प्रदेश की गहलोत सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई बड़े निर्णय लिए हैं.