राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंचीं जयपुर, सीएम गहलोत ने किया स्वागत...यूपी चुनाव पर बोलीं- जनता सोच समझकर वोट करेगी - Jaipur latest news

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर (Priyanka Gandhi reached Jaipur) पहुंचीं. सीएम गहलोत और अन्य नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.

Priyanka Gandhi reached Jaipur
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंचीं जयपुर

By

Published : Mar 7, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 6:19 PM IST

जयपुर.कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार दोपहर जयपुर (Priyanka Gandhi reached Jaipur) पहुंचीं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर एयरपोर्ट पर प्रियंका गांधी की अगुवाई की. सीएम अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई कांग्रेस नेताओं और मंत्रियों ने जयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर प्रियंका गांधी का स्वागत किया. वह जयपुर के एक होटल में निजी कार्यक्रम में शामिल होने आई हैं.

प्रियंका गांधी ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर कहा कि जनता पर पूरा भरोसा है. जनता सही निर्णय लेगी. सभी राज्यों में कांग्रेस को पूरी उम्मीद है. जनता सोच समझकर वोट करेगी. सपा से गठबंधन पर प्रियंका गांधी बोलीं कि सब भविष्य की परिस्थितियों पर निर्भर होगा. जयपुर में अन्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी पर प्रियंका गांधी ने कहा कि आप भविष्य का सवाल कर रहे हैं. देखेंगे भविष्य में स्थिति क्या होगी. बाकी जो परिस्थियां बनेगी उसी के हिसाब से काम होगा लेकिन आने वाले परिणामों पर सब कुछ निर्भर है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंचीं जयपुर

पढ़ें.कैलाश मेघवाल ने सदन में किया सत्ता पक्ष के विधेयक का समर्थन, अब भाजपा ने दी क्लीनचीट!

बीसीसीआई वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला भी जयपुर पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट पर राजीव शुक्ला का वेलकम किया गया. इस बार के आईपीएल सीजन पर राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीएल का सीजन शानदार होगा. 4 नई टीम आने से रोमांच बढ़ेगा.

सीएम गहलोत ने किया प्रियंका का स्वागत

जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजकर 50 मिनट पर प्रियंका गांधी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचीं. एयरपोर्ट से सीधे होटल राजविलास के लिए रवाना हुईं. प्रियंका गांधी होटल के अंदर एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. वह जयपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगी. 8 मार्च को सुबह 8:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगी.

Last Updated : Mar 7, 2022, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details