जयपुर. प्रदेश कांग्रेस महासचिव रूपेशकांत व्यास ने शुक्रवार को टाइगर्स के लिए दुनियाभर में मशहूर रणथम्भौर राष्ट्रीय पार्क में मॉनसून पीरियड के दौरान टाइगर सफारी को लेकर वन विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं और रणथंभौर राष्ट्रीय पार्क में टाइगर सफारी पर बैन की मांग की है.
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मेटिंग पीरियड के दौरान तमाम राष्ट्रीय पार्क और टाइगर सेंचुरी पर्यटकों के लिए बंद रखते हैं. लेकिन पर्यटन लॉबी के दबाव में वन विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारियों ने भारी जन आक्रोश के बावजूद रणथंभौर राष्ट्रीय पार्क के जोन 1 से 5 में फुल और जोन 6 से 10 तक में हाफ डे सफारी जारी रखने का फैसला लिया है, जो असंवेदनशील और बाघ संरक्षण के खिलाफ लिया गया फैसला है.