राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टाइगर सफारी पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस महासचिव ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

कांग्रेस महासचिव रूपेशकांत व्यास ने मुख्यमंत्री से रणथंभौर राष्ट्रीय पार्क में टाइगर सफारी पर बैन की मांग की है. उनहोंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारी पर्यटन माफिया के साथ मिलकर नियमों के साथ खिलवाड़ कर रहे है.

कांग्रेस महासचिव ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

By

Published : Aug 10, 2019, 1:06 PM IST

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस महासचिव रूपेशकांत व्यास ने शुक्रवार को टाइगर्स के लिए दुनियाभर में मशहूर रणथम्भौर राष्ट्रीय पार्क में मॉनसून पीरियड के दौरान टाइगर सफारी को लेकर वन विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं और रणथंभौर राष्ट्रीय पार्क में टाइगर सफारी पर बैन की मांग की है.

कांग्रेस महासचिव ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मेटिंग पीरियड के दौरान तमाम राष्ट्रीय पार्क और टाइगर सेंचुरी पर्यटकों के लिए बंद रखते हैं. लेकिन पर्यटन लॉबी के दबाव में वन विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारियों ने भारी जन आक्रोश के बावजूद रणथंभौर राष्ट्रीय पार्क के जोन 1 से 5 में फुल और जोन 6 से 10 तक में हाफ डे सफारी जारी रखने का फैसला लिया है, जो असंवेदनशील और बाघ संरक्षण के खिलाफ लिया गया फैसला है.

पढ़ें- उदयपुर में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में

कांग्रेस महासचिव बताया कि फैसले के कारण ही रणथंभौर राष्ट्रीय पार्क की रेटिंग गिर गई है, फिर भी पैसे के लालची अधिकारियों को इस बात की कोई फ्रिक नहीं है. उन्होंने कहा है कि वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वन मंत्री सुखराम विश्नोई से इस संबंध में फिर से मांग रखेंगे और साथ ही टाइगर सफारी पर रोक लगाने की भी मांग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details