जयपुर. अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया गया है. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान मोर्चा की ओर से यह बंद का ऐलान किया गया है, लेकिन इस बार भारत बंद में कांग्रेस पार्टी शामिल नहीं होगी. हालांकि कांग्रेस का सांकेतिक समर्थन किसानों के साथ है, लेकिन वह सक्रिय तौर पर भारत बंद में शामिल नहीं होंगे.
भारत बंद को कांग्रेस का सांकेतिक समर्थन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और मुख्यालय प्रभारी ललित तूनवाल का कहना है कि कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी शुरू से किसानों के साथ है. किसानों के आंदोलन को कांग्रेस का पूर्ण समर्थन है, तो उन्होंने कहा कि किसान संगठनों की ओर से भारत बंद का आह्वान को कांग्रेस का समर्थन रहेगा, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता भारत बंद नहीं करवाएगा.
बता दें कि इससे पहले किसान संगठनों की ओर से किए गए भारत बंद के आह्वान पर कांग्रेस के कार्यकर्ता खुद सड़कों पर निकले थे और भारत बंद को पूर्ण समर्थन किया था, तो वहीं टोल नाका पर चक्का जाम में भी कांग्रेस पार्टी शामिल रही थी. हालांकि रेल रोको अभियान के बाद अब भारत बंद अभियान से भी कांग्रेस पार्टी ने सक्रिय तौर पर दूरी बना ली है.
पढ़ें-राजस्थान उपचुनाव : भाजपा ने किए 3 सीटों पर टिकट जारी, कांग्रेस में सिर फुटव्वल का दौर...
वहीं संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान आज 11:00 बजे शहीद स्मारक पर जुड़ेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे. कहा जा रहा है कि कुछ मंडियों और स्थानीय व्यापारियों का किसानों को समर्थन मिला है, लेकिन राजस्थान में अभी भारत बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि राजस्थान के कुछ जिलों गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर में भारत बंद का असर देखने को जरूर मिल रहा है, लेकिन ज्यादातर इलाकों में इसका असर अब तक नहीं है.