जयपुर. प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की गुटबाजी लगातार सामने आ रही है. चुनाव को लेकर जहां विपक्ष लगातार हल्ला बोल रहा है तो वहीं अब कांग्रेस के नेता भी आमने-सामने हो गए हैं. बता दें कि बीते दिन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने निकाय चुनाव को लेकर कहा था कि बिना किसी संगठन और कैबिनेट को बताएं मुख्यमंत्री ने हाइब्रिड मेयर सभापति चुनने का फैसला ले लिया था जो बिल्कुल गलत है.
वहीं, ऐसे में अब प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ने यदि कोई बात कही है तो उनके अलग मायने होते हैं. उन्होंने कहा कि पायलट साहब के बोलने के बाद अब कोई मंत्री इस बारे में नहीं बोल सकता है.खाचरियावास ने कहा कि सचिन पायलट ने यह बात एक कार्यकर्ता के रूप में कही थी, ऐसे में भाजपा को फालतू की बात नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्य भी अब कांग्रेस को ही करना पड़ रहा है.