जयपुर.महाराष्ट्र में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों के राजस्थान आने की चर्चाओं पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा नेताओं के अनुसार कांग्रेस को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं रहा. इसलिए कांग्रेस विधायक अपने मन की आवाज पर भाजपा को समर्थन ना दे, इसका भी डर कांग्रेस को सता रहा है. यही कारण है कि वह अपने ही विधायकों की घेराबंदी और बाड़ाबंदी जैसा कदम उठा रही है.
कांग्रेस विधायक मन की आवाज पर ना दे भाजपा को समर्थन इसका है कांग्रेस को डर : भाजपा
महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों के राजस्थान आने पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा नेताओं के अनुसार कांग्रेस को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं रहा. यही कारण है कि वह अपने ही विधायकों की घेराबंदी और बाड़ाबंदी जैसा कदम उठा रही है.
पढ़ेंःआर्थिक सुधारों को लेकर कांग्रेस का रोना, 55 साल में खुद कुछ नहीं कर पाए : सतीश पूनिया
महाराष्ट्र में और देश में नहीं रहा कांग्रेस का कोई रोल- मनीष पारीक
भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष पारीक का कहना है कि अब महाराष्ट्र में कांग्रेस का कोई रोल नहीं रहा जैसे देश में कांग्रेस का रोल खत्म हो चुका है. वहीं पारीक के अनुसार महाराष्ट्र में भाजपा अपने सहयोगियों के साथ सरकार बना रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं, लेकिन कांग्रेस का तो इस पूरी कवायद में कोई रोल बचा ही नहीं है.ऐसे में महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक देश में जहां भी चाहे घूमने आ जा सकते हैं.