जयपुर. आरपीएन सिंह के भाजपा का दामन थामने और गुलाम नबी आजाद के अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर से कांग्रेस हटा लेने के बाद यह कहा जा रहा है की गुलाम नबी आजाद भी नाराज हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने आज आरपीएन सिंह का नाम तो नहीं लिया, लेकिन यह कहा कि कांग्रेस एक समुद्र है जिसमें पहले भी लोग पार्टी छोड़ कर गए थे लेकिन बाद में उन्हें पार्टी में लौटना पड़ा. उन्होंने कहा कि मैं नाम नहीं लेना चाहता लेकिन कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर गए और वापस भी आए.
गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसे देश के हर गांव में पहचाना जाता है. भाजपा सत्ता में तो है लेकिन नॉर्थईस्ट या दक्षिण राज्यों में इन्हें कोई नहीं पूछता. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस चाहे आज सरकार में है या सरकार के बाहर है, लेकिन हर घर में कांग्रेस की पकड़ है. कोई भी नेता पार्टी छोड़कर जाता है तो इससे कोई फर्क कांग्रेस पार्टी को नहीं पड़ता. अगर कोई नेता पार्टी छोड़कर जाता है तो उसका भी स्वागत और अगर कोई पार्टी में वापस आता है तो उसका भी स्वागत है.