जयपुर. कांग्रेस पार्टी का देशव्यापी सदस्यता अभियान सोमवार से शुरू होने जा रहा है. राजस्थान में भी इस अभियान की शुरुआत आज राजधानी जयपुर में प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ओर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा की मौजूदगी में होगा. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सदस्यता अभियान की शुरुआत करने कांग्रेस के सभी मंत्रियों, विधायकों, विधानसभा चुनाव लड़े, लोकसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों ,पदाधिकारियों और निवर्तमान जिला अध्यक्षों को भी बुलाया गया है.
कोरोना काल के बावजूद 2 साल में ही तैयार हो गईं जयपुर चौपाटियां, 1 नवंबर को CM करेंगे जनता को सुपुर्द
1 नवंबर से 31 मार्च 2022 तक चलेगा अभियान
सदस्यता अभियान की शुरुआत करने प्रदेश प्रभारी अजय माकन सोमवार को दोपहर 1:30 बजे जयपुर पहुंचेंगे. जो सीधे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. तीनों नेता कांग्रेस के डिजिटल फॉर्मेट सदस्यता अभियान के तहत ऑनलाइन आवेदन कर अभियान शुरू करेंगे. कांग्रेस सदस्यता अभियान सोमवार 1 नवंबर से शुरू होकर 31 मार्च 2022 तक चलेगा. राजस्थान में 31 मार्च तक चलने वाले अभियान में कांग्रेस पार्टी हर विधानसभा से 5 हज़ार सदस्य बनाएगी, यानी कि राजस्थान में इस बार कांग्रेस पार्टी 10 लाख नए सदस्य बनाने का टारगेट लेकर चल रही है. कांग्रेस में अब सदस्यता अभियान के तहत डिजिटल फॉर्मेट में भी आवेदन करने वालों को सदस्यता मिल सकेगी. कांग्रेस का सदस्य बनने वाला अगर डिजिटल फॉर्मेट को भी भरकर सबमिट करता है, तो वो भी कांग्रेस का सदस्य बन सकेगा. गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस का सदस्यता ऑफलाइन हुआ करता था.
यह भी पढ़ें - जिनके अंदर नहीं गांधी की विचारधारा उन्हें गांधी के नाम के बगैर राजनीति करना चाहिए: सीएम गहलोत
जन जागरण अभियान की रूपरेखा भी की जाएगी तैयार
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में 2 बजे मंत्रियों, विधायकों, विधानसभा प्रत्याशियों, लोकसभा प्रत्याशियों, अग्रिम संगठन के अध्यक्ष सभी पदाधिकारियों और निवर्तमान जिला अध्यक्षों को बुलाया गया है. ऐसे में सदस्यता अभियान के साथ ही इस बैठक के जरिए कांग्रेस के 14 नवंबर से 29 नवंबर तक चलने वाले महंगाई के खिलाफ जन जागरण अभियान को लेकर भी रूपरेखा सोमवार को ही तैयार की जाएगी. जिसके तहत इन नेताओं को बताया जाएगा कि कैसे जिला ब्लॉक और गांव ,ढाणियों में महंगाई के खिलाफ पदयात्रा करते हुए जन जागरण अभियान चलाने और केंद्र के मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों से लोगों को कैसे अवगत कराना है.
यह भी पढ़ें - आज जो शीर्ष सत्ता में बैठे हैं, वे झूठ फैला रहे हैं कि पटेल और नेहरू में नहीं बनती थी - डोटासरा
जयपुर में रात्रि विश्राम करेंगे माकन
बता दें, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन आज जयपुर में ही रुकेंगे और मंगलवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस दौरन आज वे सीएम अशोक गहलोत से राजनीतिक नियुक्ति और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे. माकन के जयपुर आने से एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर ही आज सुबह कई कांग्रेसी नेताओं ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की है.
तय होगा मंत्रिमंडल विस्तार कब
राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार भी पेंडिंग है. कहा जा रहा है कि दिवाली के बाद कभी भी यह काम कर लिया जाएगा, लेकिन एक तबका ऐसा भी है जो यह कहता नजर आता है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार दीपावली के ठीक पहले भी किया जा सकता है. लेकिन सोमवार को होने वाली बैठक में शामिल होने आ रहे अजय माकन अगर मंगलवार सुबह 10:30 बजे तय समय पर वापस लौट जाते हैं तो साफ है कि अब मंत्रिमंडल विस्तार दीपावली के बाद ही किया जाएगा.