राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब भाजपा प्रवक्ता ने कहा- हिल रहे गहलोत सरकार के पाए, कटारिया के बयान का किया समर्थन... - हिल रहे गहलोत सरकार के पाए

प्रदेश कांग्रेस में चल रही सियासी उठापटक के बीच अब भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने भी कहा है कि गहलोत सरकार के पाए अब हिल रहे हैं और नेता प्रतिपक्ष ने सरकार गिरने का जो बयान दिया को उनके अनुभव के आधार पर बिल्कुल सही है. बढ़ती महंगाई के खिलाफ हुए कांग्रेस के प्रदर्शन पर शर्मा ने प्रदेश सरकार को ही पेट्रोल-डीजल पर लगे वैट को कम करने की नसीहत दी है.

bjp tagreted congress government
गहलोत सरकार पर हमला

By

Published : Sep 30, 2021, 7:49 PM IST

जयपुर.ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई दरों को लेकर आंदोलन तो कर रहे हैं, लेकिन राजस्थान में उनकी ही सरकार ने देश में सर्वाधिक वैट पेट्रोल-डीजल पर लगाया है. यदि उसे कम कर दें तो आम जनता को राहत मिल सकती है.

हालांकि, जब शर्मा से पूछा गया कि टैक्स तो केंद्र सरकार भी पेट्रोल-डीजल पर वसूल रही है तो फिर केंद्र सरकार कम करके जनता को राहत क्यों नहीं देती. तब शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनकल्याणकारी कई योजनाएं चला रही है. जहां तक राजस्थान सरकार का सवाल है तो राजस्थान में भी विकास के लिए हर योजना में पैसे केंद्र सरकार से ही मांगी जाते हैं, लेकिन राजस्थान सरकार विकास के नाम पर प्रदेश में क्या कर रही है जो टैक्स कम नहीं कर सकती.

भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा क्या कहते हैं...

बसपा से कांग्रेस में गए विधायकों की चहलकदमी सरकार के लड़खड़ाने का है इशारा : बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीत कर आए कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों के दिल्ली दौरे को लेकर भी रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा. शर्मा ने कहा कि अब बसपा के विधायकों को भी अपनी विधायकी जाने का डर सता रहा है, इसलिए वो राहुल गांधी से समय मांगने जा रहे हैं. शर्मा ने कहा कि यह विधायक भी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उन्हें सत्ता में भागीदारी नहीं मिली और इसके लिए उन्होंने भी दौड़ भाग शुरू कर दी है जो इस बात का संकेत है कि मौजूदा गहलोत सरकार के पाए हिलने लगे हैं.

पढ़ें :शेखावत का CM गहलोत पर तंज, कहा- रीट परीक्षा में हुआ खेल आपका और खिलाड़ी भी आप

कांग्रेस दांडी यात्रा निकाले या करे सत्संग, वैट की दर कम करके आम जनता को दे राहत : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस के पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती दरों के खिलाफ किए गए विरोध-प्रदर्शन पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दांडी यात्रा निकाले या फिर भजन और सत्संग करे अब कांग्रेस का विचार देश से खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस जनता को महंगाई से राहत दिलाना ही चाहती है तो राजस्थान में वैट की दर कम करे.

पढ़ें :राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए भाजपा में शामिल

पूनिया ने आगे कहा कि आज भी प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में पेट्रोल-डीजल की बिक्री नहीं के बराबर हो रही है. ऐसे में यदि राजस्थान में ही वैट की दर कम करके आम जनता को सस्ता पेट्रोल-डीजल मिलेगा तो इसकी खपत भी बढ़ेगी, जिसका फायदा टैक्स और राजस्व के रूप में सरकार को होगा.

गहलोत सरकार पर पूनिया का निशाना...

गौरतलब है कि गुरुवार को राजधानी जयपुर में कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ पैदल मार्च और रैली निकाली थी. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बढ़ती महंगाई के लिए सीधे तौर पर केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details