जयपुर. ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने मंत्री जोशी और धारीवाल पर (Divya Maderna on Dhariwal and Joshi) बड़ा हमला बोला है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिव्या मदेरणा ने कहा कि सचिन पायलट की अनबन गहलोत के साथ थी, लेकिन धारीवाल ने आलाकमान को आंख दिखाने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को बैठक के नाम पर धोखे से बुलाया गया और सीपी जोशी के घर के बाहर तक पुलिस का पहरा लगा दिया गया. मदेरणा ने कहा कि धारीवाल अपने कृत्यों को छुपाने के लिए माकन पर आरोप लगा रहे हैं. मदेरणा ने कहा कि अब अधिकतर विधायक कह रहे हैं कि हम इनके साथ नहीं हैं. मदेरणा ने कहा कि मैं जोशी और धारीवाल के आदेश मानने के लिए बाध्य नहीं हूं और ऐसे भी अब उनकी विश्वसनीयता क्या है.