राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः जयपुर के खासा कोठी सर्किल के तीन सितारा होटल में हुई कांग्रेसी पार्षदों की बाड़ाबंदी - Kota Hindi News

भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही टूट फूट के डर से अपने पार्षदों को उज्जैन महाकालेश्वर शिफ्ट कर दिया है. वहीं उनके साथ दो निर्दलीय पार्षद भी पहुंच गए हैं, जोकि बीजेपी के ही बागी हैं. अब कांग्रेस ने भी आज कदम उठाते हुए अपने पार्षदों को जयपुर शिफ्ट कर दिया है, ताकि किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त नहीं हो. साथ ही दक्षिण नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए जरूरी जादुई आंकड़े को जुटाया जा सके.

Kota Hindi News, Kota latest news
कांग्रेसी पार्षदों की बाड़ाबंदी

By

Published : Nov 6, 2020, 2:18 AM IST

कोटा. दक्षिण नगर निगम में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला रोचक है. क्योंकि दोनों की बराबर 36 प्रत्याशी जीते हैं और आठ निर्दलीयों के हाथ में सत्ता की कुंजी है. भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही टूट फूट के डर से अपने पार्षदों को उज्जैन महाकालेश्वर शिफ्ट कर दिया है. वहीं उनके साथ दो निर्दलीय पार्षद भी पहुंच गए हैं, जोकि बीजेपी के ही बागी हैं.

कांग्रेसी पार्षदों की बाड़ाबंदी

अब कांग्रेस ने भी आज कदम उठाते हुए अपने पार्षदों को जयपुर शिफ्ट कर दिया है, ताकि किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त नहीं हो. साथ ही दक्षिण नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए जरूरी जादुई आंकड़े को जुटाया जा सके. इसकी कमान हाड़ौती विकास मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र सांखला को सौंपी हैं. उनके नेतृत्व में अजय दर्डा और शादाब खान सहित अन्य कई कार्यकर्ता जयपुर पहुंच गए. उन्होंने खासा कोठी सर्किल पर स्थित 3 सितारा होटल कांग्रेस पार्षदों के रुकने की व्यवस्था की है. लगातार कांग्रेस के पार्षद अपने साधनों से वहां पर पहुंच रहे हैं. इनके आने और पहुंचने की पूरी सूचना राजेंद्र सांखला और उनकी टीम यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को पहुंचा रही है. वह पूरी मॉनिटरिंग इसकी कर रहे हैं.

पढ़ेंःकोटा दक्षिण में भाजपा का ही बनेगा बोर्ड, 5 निर्दलीय हमारे साथ: विधायक संदीप शर्मा

कोटा दक्षिण में कांग्रेस के 5 गुट हैं. जिनमें यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, शिवकांत नंदवाना, रविंद्र त्यागी, राखी गौतम और नईमुद्दीन गुड्डू के करीबी पार्षद जीतकर पहुंचे हैं. ऐसे में सभी को एकजुट रखने के लिए यह बाड़ेबंदी की गई है. जो महिला पार्षद है, उनके साथ उनके परिजन भी जयपुर पहुंचे है. सभी के लिए होटल में ही व्यवस्थाएं जुटाई गई है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार सभी जीते हुए पार्षद 10 नवंबर को महापौर के लिए होने वाले चुनाव के दिन ही कोटा आएंगे, इससे पहले वे जयपुर में ही इसी होटल में रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details