राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महात्मा गांधी जयंती पर बीजेपी के कार्यक्रमों की कॉपी कर रही कांग्रेस : किरण महेश्वरी

भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने महात्मा गांधी की जयंती को लेकर कांग्रेस पर भाजपा की कॉपी करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेसी कार से नीचे नहीं उतरते थे वे अब भाजपा को देखो देख पदयात्रा निकालने जा रहे हैं.

भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी, Mahatma Gandhi Jayanti

By

Published : Sep 30, 2019, 8:00 PM IST

जयपुर.महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर भाजपा भी हर संसदीय क्षेत्र में डेढ़ सौ किलोमीटर की पदयात्रा निकाल रही है तो वहीं जयपुर में कांग्रेस नेता पीसीसी से श्याम पुरी तक पद यात्रा निकाल रहे हैं. लिहाजा भाजपा ने कांग्रेस पर महात्मा गांधी जयंती पर होने वाले केंद्र की मोदी सरकार के निर्णय की कॉपी करने का आरोप लगाया है.

महात्मा गांधी जयंती पर कांग्रेस की पदयात्रा पर भाजपा का प्रहार

पढ़ेंःउदयपुर में इंसानियत शर्मसार! युवक-युवती के बाल काटे...निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया

पूर्व मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी के अनुसार भाजपा और केंद्र सरकार ने पिछले संसदीय सत्र के दौरान ही यह निर्णय ले लिया था कि पार्टी का प्रत्येक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में गांधी जयंती पर डेढ़ सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा निकाले.

पढ़ेंःजब प्रियंका की फिल्म 'द स्काई इज द पिंक' देख रोए निक...ईटीवी भारत पर देखें Exclusive इंटरव्यू

भाजपा का मकसद बीजेपी जनप्रतिनिधियों द्वारा इस पैदल यात्रा के जरिए महात्मा गांधी जी को नमन करना है. लेकिन कांग्रेस पार्टी बीजेपी के देखा देख यह पदयात्रा निकाल रही है. माहेश्वरी के अनुसार कांग्रेस नेता आप तक कार से नीचे उतरते ही नहीं थे लेकिन अब वह इस पैदल यात्रा के जरिए जब सड़क पर चलेंगे तो उन्हें जन समस्याओं का भी आभास हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details