राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रवासी श्रमिकों और कामगारों की मदद के लिए कांग्रेस का कंट्रोल रूम कर रहा काम, अब तक 50 हजार रजिस्ट्रेशन - लॉकडाउन 3.0

राजस्थान कांग्रेस पार्टी लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद के लिए आगे आई है. जिसके तहत गूगल फॉर्म जारी किया गया है. जिस पर करीब 50,000 लोगों ने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है.

जयपुर न्यूज, Congress control room
फंसे मजदूरों के लिए आगे आई कांग्रेस पार्टी

By

Published : May 8, 2020, 9:05 PM IST

जयपुर. प्रवासी श्रमिकों के लिए राजस्थान कांग्रेस की ओर से बनाया गया कंट्रोल रूम दिन रात काम कर रहा है. अब तक लगभग राजस्थान आने और प्रदेश से जाने के लिए 50,000 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. वहीं सबसे ज्यादा प्रवासी जालोर, सिरोही और बांसवाड़ा जिले में आना चाहते हैं.

फंसे मजदूरों के लिए आगे आई कांग्रेस पार्टी

प्रदेश में लॉकडाउन 3.0 चल रहा है और क्योंकि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है. ऐसे में कांग्रेस संगठन की भी जिम्मेदारी बनती है कि इस लॉकडाउन के दरमियान लोगों को कोई परेशानी ना हो, इसका वह खास ध्यान रखें. यही कारण है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की ओर से पहले प्रदेश में लॉकडाउन में कोई भूखा न रहे, इसके लिए राजस्थान कांग्रेस की ओर से यह व्यवस्था की गई कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भामाशाहओं के साथ मिलकर लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाएं. इसके चलते राजस्थान कांग्रेस की ओर से जो जिला अध्यक्षों और कांग्रेस नेताओं को निर्देश जारी किए गए थे, उससे करीब एक लाख लोगों को भोजन के पैकेट बांटे गए लेकिन अब क्योंकि लोगों को कुछ रियायत मिल गई है. ऐसे में यह संख्या भी घटकर 30 से 35 हजार तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें.जयपुर के दूदू में चिकित्साकों ने काली पट्टी बांधकर मनाया ब्लैक फ्राइडे, जताया विरोध

वहीं अब कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी ने ये कहा है कि श्रमिकों को लाने और ले जाने के लिए अगर केंद्र सरकार पैसा नहीं देगी. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की ओर से यह पैसा दिया जाएगा. ऐसे में अब राजस्थान कांग्रेस की ओर से जो कंट्रोल रूम बनाया गया है. उसमें लगातार दिन-रात काम चल रहा है. यही कारण है कि 2 दिन पहले जब कांग्रेस पार्टी ने अपना गूगल फॉर्म जारी किया है. जिस पर ऑनलाइन ही श्रमिक अपने जाने और दूसरे प्रदेशों से आने के लिए डिटेल दे सकता है. उसमें करीब 50,000 लोगों ने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. अब कांग्रेस पार्टी संबंधित अधिकारियों के जरिए इस लिस्ट को वेरीफाई करवाकर उन्हें भेजने का इंतजाम करने में जुटी हुई है. यह व्यवस्था लगातार चालू है और जितने भी लोगों का कांग्रेस पार्टी के पास रजिस्ट्रेशन आएगा, उन्हें घर पहुंचाने के लिए फ्री में सुविधा कांग्रेस पार्टी की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी.

3 तरह की आ रही क्वेरी

कांग्रेस पार्टी के पास अभी 3 फेज में क्वेरी आ रही है. जिसमें एक वे लोग हैं, जो राजस्थान से राजस्थान के दूसरे जिलों में जाना चाहते हैं. साथ ही दूसरा वे लोग हैं, जो राजस्थान से अपने प्रदेशों में जाना चाहते हैं. तीसरे और सबसे महत्वपूर्ण वह लोग हैं जो दूसरे प्रदेशों से अपने प्रदेश राजस्थान में लौटना चाहते हैं. इन तीनों तरीके के करीब 50,000 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कांग्रेस पार्टी को करवा दिया है. कांग्रेस की ओर से बनाए गए कंट्रोल रूम पर लगातार लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. वहीं फोन के जरिए भी अपनी दिक्कतों को साझा कर रहे हैं. पिछले 3 दिनों से जो असली दिक्कत कांग्रेस पार्टी के सामने आ रही है. उसमें ज्यादातर राजस्थानी जो घर वापस आ रहे हैं. ऐसे मेंउनको आने से पहले कई राज्यों की सीमाएं पार करनी पड़ रही है क्योंकि राजस्थान की सीमाएं भी सील कर दी गई है. ऐसे में दूसरे राज्यों ने भी ऐसा ही निर्णय ले लिया है.

यह भी पढ़ें.SMS अस्पताल से कोविड-19 मरीजों को किया जाएगा शिफ्ट, जोधपुर में ट्रायल बेस पर प्लाज्मा थेरेपी की मिली अनुमति

पड़ोसी राज्यों से राजस्थान में आने में तो दिक्कत ज्यादा नहीं हो रही है लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत उस स्थिति में हो रही है जब किसी ऐसे राज्य से उन प्रवासियों को आना पड़ रहा है जो दो तीन राज्यों की सीमाओं को पार करने के बाद राजस्थान पहुंचेंगे. ऐसे लोगों को बीच रास्ते में ही कई जगह रोका गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details