जयपुर. राजस्थान के उदयपुर में एआईसीसी के 13, 14 और 15 मई को होने वाले चिंतन शिविर की तैयारियां (Congress Contemplation Camp) तेज हो गईं हैं. क्योकि चिंतन शिविर एआईसीसी का कार्यक्रम है तो ऐसे में चिंतन शिविर की तैयारियों को लेकर राजस्थान से जुड़े नेताओं के साथ ही राष्ट्रीय कांग्रेस के नेताओं का भी उदयपुर आना शुरू हो गया है. एआईसीसी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन कांग्रेस के चिंतन शिविर की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को दिल्ली से सीधे उदयपुर पहुंच रहे हैं.
माकन और वेणुगोपाल बुधवार सुबह 8:15 बजे (KC Venugopal and Ajay Maken Visit Rajasthan) उदयपुर पहुंचेंगे तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बुधवार को सुबह 9:30 बजे जयपुर से स्पेशल विमान के जरिए रवाना होकर 10:30 बजे उदयपुर पहुंचेंगे. जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज उदयपुर पहुंच गए हैं. चारों नेता 4 मई को उदयपुर में ही ही रुकेंगे और चिंतन शिविर की तैयारियों का जायजा लेंगे. 5 मई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्पेशल विमान से वापस जयपुर आ जाएंगे तो वहीं वेणुगोपाल और अजय महाजन उदयपुर से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
पढ़ें :Congress Contemplation Camp: उदयपुर में चिंतन शिविर को लेकर तैयारियां शुरू, प्रताप की धरती से सियासी संदेश देगी कांग्रेस
400 नेताओं को बुलाया चिंतन शिविर में शामिल होने : कांग्रेस के चिंतन शिविर की तैयारियों का जायजा लेकर संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल राजस्थान के प्रभारी अजय माकन वापस दिल्ली 5 मई को लौट जाएंगे. उसके बाद 8 मई से कांग्रेस के बड़े नेताओं का उदयपुर पहुंचना शुरू हो जाएगा. उदयपुर में होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर के लिए करीब 400 नेताओं को इनविटेशन दिया गया है, जिन्हें 12 मई को शाम तक उदयपुर पहुंचना होगा. इन सभी नेताओं को रोकने के लिए उदयपुर में 6 होटल की व्यवस्था की गई है.
2013 में राहुल गांधी जयपुर में चिंतन शिविर में बने थे उपाध्यक्ष : वैसे तो कहा जा रहा है कि इस चिंतन शिविर के जरिए (Congress Mission 2023) कांग्रेस पार्टी की राजनीति की आगामी दिशा और दशा तय होगी. लेकिन जहां 2013 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ही शासनकाल में जयपुर में हुए चिंतन शिविर में पहली बार राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी में कोई पद देते हुए उपाध्यक्ष बनाया गया था, तो वहीं इस बार कहा जा रहा है कि उन्हें कांग्रेस पार्टी का दोबारा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव भी उदयपुर के चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रखेंगे.