राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस चिंतन शिविर Live: उदयपुर में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर का आगाज - Congress Chintan Shivir

Congress Chintan Shivir
Congress Chintan Shivir

By

Published : May 13, 2022, 8:54 AM IST

Updated : May 13, 2022, 2:16 PM IST

14:15 May 13

उदयपुर में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर का आगाज

उदयपुर में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर का आगाज

12:01 May 13

'अडानी के व्यापार को कैसे बढ़ाया जा सकता है उसके लिए नॉर्थ ईस्ट के दरवाजे खोल दिए हैं'

नॉर्थ ईस्ट मोदी के आने के बाद नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के लिए नहीं बल्कि अडानी के व्यापार को कैसे बढ़ाया जा सकता है उसके लिए नॉर्थ ईस्ट के दरवाजे खोल दिए हैं

गृहमंत्री बताएं कि उन्होंने क्या इंप्लीमेंट किया आपने केवल कमेटी बनाई उस कमेटी को खारिज कर दिया और कमेटी पर कमेटी बता दी

11:27 May 13

तरुण गोगोई ने कहा- उत्तर पूर्वांचल में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है

तरुण गोगोई ने कहा कि उत्तर पूर्वांचल में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है

वहां के युवाओं को नौकरी नहीं मिलती तो वह देश में अलग-अलग राज्यों और दुनिया में अलग देशों में जाने को मजबूर होते हैं

जब वह वापस अपने प्रदेश में लौट कर आने चाहते हैं तो उन्हें अपने प्रदेश में ऐसी व्यवस्था नहीं मिलती है

11:24 May 13

सोनिया गांधी हुई ताज अरावली होटल के लिए रवाना

उदयपुर...

सोनिया गांधी हुई ताज अरावली होटल के लिए रवाना

अंबिका सोनी भी साथ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केसी वेणुगोपाल अजय माकन गोविंद सिंह डोटासरा ने किया स्वागत

11:00 May 13

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पहुंची डबोक एयरपोर्ट

उदयपुर...

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पहुंचे डबोक एयरपोर्ट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया रिसीव

अब हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे कोडियात रोड स्थित हेलीपैड

10:59 May 13

एक परिवार में एक टिकट होना चाहिए

एक परिवार एक टिकट को लेकर भी हमारी चर्चा हुई है

उसमें सर्वसम्मति बन रही है कि एक परिवार में एक टिकट होना चाहिए

इसमें एक्सेप्शन तब हो जबकि परिवार का दूसरा व्यक्ति 5 साल से पार्टी के लिए अलग से काम कर रहा हो

ऐसा नहीं हो कि कोई पुराना लीडर हो और उसका बेटा या रिश्तेदार अचानक चुनाव लड़ कर नेता बन जाए

ऐसे में चुनाव लड़ने के लिए 5 साल तक पार्टी की सेवा करना होगी

10:36 May 13

कुछ देर बाद डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगी सोनिया गांधी

उदयपुर...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे कोडियत रोड स्थित हेलीपैड

यहां हेलीपैड से जाएंगे सोनिया गांधी को रिसीव करने

सोनिया गांधी को हेलीकॉप्टर में लेकर फिर वापस आएंगे

कुछ देर बाद डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगी सोनिया गांधी

रिसीव करने के लिए निकले सीएम गहलोत

09:01 May 13

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी 10.30 बजे पहुंचेंगी उदयपुर एयरपोर्ट

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी 10.30 बजे पहुंचेंगी उदयपुर एयरपोर्ट

इसके बाद चॉपर से ताज अरावली पहुंचने का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उनका स्वागत करेंगे.

08:47 May 13

प्रियंका गांधी पहुंची डबोक एयरपोर्ट

उदयपुर...

प्रियंका गांधी पहुंची डबोक एयरपोर्ट गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने की अगवानी

धीरज गुर्जर और अन्य नेता भी रहे मौजूद

08:46 May 13

उदयपुर पहुंचे राहुल-प्रियंका

उदयपुर- प्रियंका गांधी पहुंचे डबोक एयरपोर्ट

कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने किया उनकी अगवानी

प्रियंका सड़क मार्ग से ताज अरावली के लिए हुई रवाना

धीरज गुर्जर पहुँचे रिसिव करने

साथ नज़र आये धीरज गुर्जर

प्रियंका गाँधी जिनके गाड़ी में साथ बैठ हुए रवाना

प्रियंका गाँधी के साथ सचिव है धीरज गुर्जर

Last Updated : May 13, 2022, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details