राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Congress Chintan Shivir concluded: बजट सत्र में प्रतिपक्ष की हर रणनीति का जवाब देने को तैयार-महेश जोशी - Mahesh Joshi on REET Paper leak case

कांग्रेस के चिंतन शिविर का समापन हो चुका है. ​शिविर को लेकर कैबिनेट महेश जोशी ने बताया (Mahesh Joshi brief about Congress Chintan Shivir) कि कांग्रेस के 25 विधायकों ने अपनी-अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बीजेपी नॉन इश्यू को इश्यू बनाने का काम कर रही है. बीजेपी की हर रणनीति का जवाब विधानसभा सत्र में दिया जाएगा.

Congress Chintan Shivir concluded
कांग्रेस के चिंतन शिविर का समापन

By

Published : Feb 8, 2022, 10:30 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 11:47 PM IST

जयपुर.कांग्रेस के चिंतन शिविर के समापन के बाद महेश जोशी ने बजट सत्र को लेकर कहा कि बजट सत्र में प्रतिपक्ष के हर बात और रणनीति का जवाब देने के लिए तैयार हैं. बीजेपी केवल नॉन इश्यू को इश्यू बनाने का काम कर रही है. आमेर में दिल्ली रोड स्थित होटल लीला पैलेस में आयोजित कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया. शिविर समाप्त होने के बाद सभी विधायक और मंत्री होटल से रवाना हो गए.

कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने बताया कि चिंतन शिविर में सभी 25 विधायकों ने अपनी-अपनी बात रखी. इसके साथ ही बजट सत्र को लेकर भी चर्चा की गई. किस तरह से सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं, इसको लेकर भी बातचीत हुई. चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई. बजट सत्र में प्रतिपक्ष के हर बात और रणनीति का जवाब देने को तैयार हैं. कांग्रेस सरकार को सवा 3 साल हो गए हैं. एंटी इनकंबेंसी जैसी कोई बात नहीं है.

बजट सत्र में प्रतिपक्ष की हर रणनीति का जवाब देने को तैयार-महेश जोशी

पढ़ें:Congress Chintan Shivir in Jaipur : समय मांगने के बाद भी 3 दिन में माकन से नहीं मिल पाए बसपा से कांग्रेस में आए विधायक

जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक में रीट को लेकर जो फैसला लिया था, इससे बेहतर कोई हो नहीं सकता था. युवाओं की मांग को देखते हुए रीट में पदों की संख्या भी बढ़ाई गई है. रीट लेवल 2 की परीक्षा को रद्द भी किया गया है. रीट लेवल वन में किसी प्रकार की समस्या (Mahesh Joshi on REET Paper leak case) नहीं थी, उसको मान्य किया गया है. जोशी के पास मुख्य सचेतक के साथ ही कैबिनेट मंत्री का पद भी है. मौजूदा विधानसभा सत्र में महेश जोशी धोरी जिम्मेदारी संभालेंगे. मुख्य सचेतक के साथ-साथ जलदाय मंत्री की जिम्मेदारी जोशी के पास है.

पढ़ें:CM Gehlot on Good Governance : मैं तीसरी बार सीएम बना हूं, मेरी जिम्मेदारी है कि कैसे गुड गवर्नेंस दूं और सभी विधायक उसमें सहयोग करें

उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में है. राजस्थान की जनता ने बीजेपी को बहुमत नहीं दिया है. विपक्ष कमजोर है. बीजेपी से निवेदन करते हैं कि सरकार का सहयोग करे. सदन की कार्रवाई को ढंग से चलने दें. सदन की प्रक्रिया में अपना पूरा सहयोग करें. कई बार आवश्यक कार्य की वजह से विधायक विधानसभा सत्र में नहीं पहुंच पाते हैं, ऐसे में इस बार विधायकों को विशेष रूप से यह बात कही गई है कि किसी भी आवश्यक कार्य की वजह से जाना हो तो बता कर जाएं. कितने समय में वापस आएंगे, यह भी बता कर जाएंगे. इस बार सदन में विधायकों और मंत्रियों की पूरी उपस्थिति रहेगी.

Last Updated : Feb 8, 2022, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details