जयपुर.राज्य में13, 14 और 15 मई को उदयपुर में होने जा रहे चिंतन शिविर के लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. माना जा रहा है कि इस चिंतन शिविर के जरिए कांग्रेस पार्टी में जो निर्णय लिए जाएंगे, वे कांग्रेस की आगे की राजनीति की दिशा और दशा तय करेंगे. क्योंकि साल 2013 के 9 साल बाद फिर राजस्थान के उदयपुर को ही कांग्रेस के चिंतन शिविर के लिए चुना गया है, ऐसे में इस चिंतन शिविर की तैयारियां भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने हाथ में ले ली है.
यही कारण है कि 4 मई को गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा चिंतन शिविर की तैयारियों का जायजा लेने उदयपुर (CM Gehlot and other main leaders to reach Udaipur on 4th May) जाएंगे. अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार 4 मई को तीनों नेता सुबह 10 बजे जयपुर से उदयपुर के लिए हेलीकॉप्टर से एक साथ रवाना होंगे. उदयपुर में वे कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा के साथ चिंतन शिविर की तैयारियों का जायजा लेंगे. चिंतन शिविर में कांग्रेस के 400 नेताओं को बुलाया गया है, जिनके रहने और चिंतन शिविर की बैठकों के लिए 6 लग्जरी होटलों में व्यवस्था की गई है.