राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस चिंतन शिविर की तैयारियों में जुटी पार्टी, 4 मई को गहलोत, माकन, डोटासरा उदयपुर जाकर लेंगे जायजा - ETV Bharat Rajasthan News

कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर उदयपुर में 13 से 15 मई तक आयोजित होगा. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके तहत सीएम गहलोत, अजय माकन, डोटासरा 4 मई को उदयपुर पहुंच जाएंगे. चिंतन शिविर में कांग्रेस के 400 नेताओं को बुलाया गया (400 congress leaders invited in Chintan Shivir) है.

CM Gehlot and other main leaders to reach Udaipur on 4th May
कांग्रेस चिंतन शिविर की तैयारियों में जुटी पार्टी, 4 मई को गहलोत, माकन, डोटासरा उदयपुर जाकर लेंगे जायजा

By

Published : May 2, 2022, 5:06 PM IST

Updated : May 2, 2022, 11:46 PM IST

जयपुर.राज्य में13, 14 और 15 मई को उदयपुर में होने जा रहे चिंतन शिविर के लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. माना जा रहा है कि इस चिंतन शिविर के जरिए कांग्रेस पार्टी में जो निर्णय लिए जाएंगे, वे कांग्रेस की आगे की राजनीति की दिशा और दशा तय करेंगे. क्योंकि साल 2013 के 9 साल बाद फिर राजस्थान के उदयपुर को ही कांग्रेस के चिंतन शिविर के लिए चुना गया है, ऐसे में इस चिंतन शिविर की तैयारियां भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने हाथ में ले ली है.

यही कारण है कि 4 मई को गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा चिंतन शिविर की तैयारियों का जायजा लेने उदयपुर (CM Gehlot and other main leaders to reach Udaipur on 4th May) जाएंगे. अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार 4 मई को तीनों नेता सुबह 10 बजे जयपुर से उदयपुर के लिए हेलीकॉप्टर से एक साथ रवाना होंगे. उदयपुर में वे कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा के साथ चिंतन शिविर की तैयारियों का जायजा लेंगे. चिंतन शिविर में कांग्रेस के 400 नेताओं को बुलाया गया है, जिनके रहने और चिंतन शिविर की बैठकों के लिए 6 लग्जरी होटलों में व्यवस्था की गई है.

कांग्रेस चिंतन शिविर की तैयारियों में जुटी पार्टी

पढ़ें:Big News : कांग्रेस का चिंतन शिविर 13 मई से उदयपुर में, कुल 6 कमेटियों में राजस्थान से केवल सचिन पायलट...

प्रमुख नेता 7 से 10 तक पहुंच जाएंगे उदयपुर: कार्यक्रम भले ही राजस्थान में हो रहा हो, लेकिन क्योंकि यह कार्यक्रम ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित करवाया जा रहा है, ऐसे में इस कार्यक्रम की तैयारियों को देखने के लिए कांग्रेस के प्रमुख नेता जिनमें संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, महामंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला जैसे नेता 8 से 10 मई तक उदयपुर पहुंच जाएंगे. अन्य सभी नेताओं को 12 मई को शाम तक उदयपुर पहुंचने के निर्देश दे दिए गए हैं.

Last Updated : May 2, 2022, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details