जयपुर.19 जून को राहुल गांधी के जन्मदिवस पर कांग्रेस की ओर से कई कार्यक्रम किए गए. इस दौरान किसी प्रकार का उत्सव नहीं मनाया गया. लेकिन कांग्रेस ने शुक्रवार को कई जगहों पर श्रमदान, रक्तदान, गरीबों को भोजन वितरण और अन्य सेवा के कार्य किए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गलवान में शहीद हुए 20 जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की राहुल गांधी के जन्मदिन कांग्रेस ने कई जगह पर रक्तदान शिविर लगाए गए. गरीबों को भोजन बांटा गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीन बॉर्डर पर शहीद हुए सैनिकों को नमन करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई. राजधानी जयपुर के आमेर स्थित प्राचीन सागर बांध में कांग्रेस की ओर से श्रमदान किया गया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस और सेवादल के कार्यकर्ताओं ने सागर बांध में साफ सफाई कर श्रमदान किया. कोरोना संक्रमण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धा डॉक्टर्स और नर्सिंग कर्मियों को भी सम्मानित किया गया है.
पढ़ें:राहुल गांधी के जन्मदिवस पर पायलट सहित अन्य नेताओं ने Corona Warriors का किया सम्मान
बांसवाड़ा में भी कार्यकर्ताओं ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
19 जून को राहुल गांधी के जन्मदिवस पर कांग्रेस की ओर से कई कार्यक्रम किए गए राहुल गांधी का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने अनूठे तरीके से मनाया. महात्मा गांधी चिकित्सालय में कोरोना से जंग के लिए डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ का ना केवल सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया गया बल्कि मास्क, पीपीई किट और सैनिटाइजर वितरित किए गए. समारोह के प्रारंभ में लद्दाख में शहीद सैनिकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.
करौली में सादगी से मनाया जन्मदिन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गलवान में शहीद हुए 20 जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 50वां जन्मदिन करौली कांग्रेस कमेटी की ओर से सादगी के साथ मनाया गया. इस दौरान गलवान घाटी में शहीद सैनिकों को श्रद्धाजंलि दी गई. वहीं जिला अस्पताल में कोरोना वॉरियर्स का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया.
रानीवाड़ा में रक्तदान शिविर का किया आयोजन
रानीवाड़ा के निकटवर्ती करड़ा कस्बे में शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजित हुआ. जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिाय. रक्तदान शिविर में 75 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ.