राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Rajysabha Election : चंद्रा को पहले भाजपा से फिर निर्दलीय पर्चा भराना, बीजेपी की ओर से हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास-मुकुल वासनिक

राजस्थान राज्यसभा चुनाव में सुभाष चंद्रा के नामांकन की खूब चर्चा हो रही है. कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार मुकुल वासनिक का इस बारे में कहना है (Mukul Wasnik on Subhash Chandra) कि पहले चंद्रा को भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनाया जाना था, फिर निर्दलीय पर्चा भरवाया गया. इससे साफ लगता है कि आने वाले दिनों में हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास होगा.

Congress candidate Mukul Wasnik fears horse trading in Rajyasabha election
चंद्रा को पहले भाजपा से फिर निर्दलीय पर्चा भराना, बीजेपी की ओर से हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास-मुकुल वासनिक

By

Published : May 31, 2022, 5:33 PM IST

Updated : May 31, 2022, 5:53 PM IST

जयपुर. राज्यसभा की 4 सीटों के लिए राजस्थान में मंगलवार को पांच नामांकन दाखिल हुए हैं. इस बार अगर किसी नामांकन की सबसे ज्यादा चर्चा राजस्थान में हो रही है, तो वह है सुभाष चंद्रा के नामांकन की. इस नाम को लेकर कांग्रेस पार्टी आरोप लगा रहा है कि सुभाष चंद्रा को उतारकर भाजपा राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग का षड्यंत्र (Mukul Wasnik fears horse trading in Rajyasabha election) करेगी.

कांग्रेस की ओर से प्रथम वरीयता में अपना नामांकन दाखिल करने वाले मुकुल वासनिक ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए कहा कि हर किसी ने देख लिया कि सुभाष चंद्रा के नामांकन में हस्ताक्षर करने वाले निर्दलीय नहीं थे, बल्कि भाजपा के ही विधायक थे. इसके साथ ही मुकुल वासनिक ने कहा कि पहले यह तय हुआ कि सुभाष चन्द्रा भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन बाद में इन्हें निर्दलीय फॉर्म भरवाया गया. इससे साफ नजर आता है कि आने वाले दिनों में इस तरह से हॉर्स ट्रेडिंग के प्रयास होंगे. मुकुल वासनिक ने कहा कि भले ही भाजपा लाख कोशिश कर ले, लेकिन राजस्थान के विधायकों और जनता ने इन्हें पहले भी दिखाया और अब एक बार दिखा देगी कि इस तरह की राजनीति न तो राज्य के विधायक पसंद करते हैं ना ही राजस्थान की जनता.

सुभाष चंद्रा के चुनाव में उतरने से मुकुल वासनिक को क्या है चिंता...

पढ़ें:राज्यसभा चुनाव में उतरे भाजपा समर्थित डॉ सुभाष चंद्रा, कहा-मुझे मिलेंगे 45 वोट, कांग्रेस के आरोपों को भी नकारा

Last Updated : May 31, 2022, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details