जयपुर. राजस्थान में 4 विधानसभा सीटों वल्लभनगर, सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ पर विधायकों के निधन के चलते उपचुनाव होने हैं. भले ही अब तक चुनाव की तारीख का एलान चुनाव आयोग ने नहीं की हो, लेकिन सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस चारों सीटों को जीतने की कवायद में जुट गई है. तैयारियों के लिए जहां कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी और संगठन प्रभारी उपचुनाव की सीटों पर कमान संभाल चुके हैं, तो वहीं दूसरी ओर किसान सम्मेलन के जरिए कांग्रेस पार्टी 27 फरवरी से इन चुनाव में प्रचार शुरू करने जा रही है.
ऐसे में 27 फरवरी को दोपहर 11:00 बजे कांग्रेस पार्टी की ओर से सुजानगढ़ विधानसभा के बॉर्डर पर बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में पिलानिया की ढाणी में और मेवाड़ की 3 सीटों वल्लभनगर, राजसमंद और सहाड़ा विधानसभा के उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए, इन तीनों सीटों के बॉर्डर पर पड़ने वाले भीलवाड़ा जिले के मातृकुंडिया में कांग्रेस पार्टी की ओर से किसान सम्मेलन किया जाएगा. क्योंकि राजस्थान में कभी भी उपचुनाव की आचार संहिता लग सकती है. ऐसे में इन किसान सम्मेलनों पर आचार संहिता लगने की स्थिति में कोई अड़चन ना हो, इसके चलते कांग्रेस पार्टी ने स्ट्रेटजी के तहत चारों उपचुनाव वाली सीटों के जिलों के पास वाली जिलों में यह किसान सम्मेलन बुलाए हैं.