राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मरुभूमि की 530 किमी जमीन नापेगी कांग्रेस, भारत जोड़ो यात्रा में वसुंधरा राजे का झालावाड़ भी एक पड़ाव - कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा

आगामी 7 सितंबर को कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से होगी और आखिरी पड़ाव कश्मीर होगा. इस रास्ते में कुल 12 राज्य कवर किए जाएंगे. जिसमें राजस्थान भी शामिल है. यात्रा झालावाड़ से प्रवेश करेगी और अलवर से दूसरे प्रदेश में एंटर कर लेगी.

Etv BharCongress Bharat Jodo Yatraat
Etv Bhराहुल की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्राarat

By

Published : Aug 24, 2022, 1:40 PM IST

जयपुर.'मिले कदम जुड़े वतन' स्लोगन संग कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में 3500 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी (Congress Bharat Jodo Yatra). कन्याकुमारी से शुरू होकर 12 राज्यों को छूएगी ये यात्रा. समापन कश्मीर में होगा. राजस्थान में ये पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के गढ़ झालावाड़ से प्रवेश कर कोटा ,दौसा और अलवर होते हुए राजस्थान से Exit करेगी.

ERCP वाले क्षेत्रों को तवज्जो:राजस्थान में कुल 530 किमी दूरी तय की जाएगी. यात्रा के रूट चार्ट को देखकर अंदाजा लग जाता है कि मरुभूमि पर कांग्रेस किसको जोड़ने की ख्वाहिशमंद है! यहां ईस्ट राजस्थान कैनाल परियोजना चुनाव का सबसे बड़ा और अहम मुद्दा बनने जा रहा है इसलिए फोकस उन क्षेत्रों पर ही हैं जहां इसकी मांग है. मध्यप्रदेश के उज्जैन से 'यात्री' झालावाड़ के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करेंगे. इसके बाद कोटा, दौसा और अलवर के रास्ते बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) में प्रवेश करेंगे.

मन

Entry से Exit के बीच कोटा, बारां,बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर और दौसा पड़ेगा. रास्ते का चुनाव जताता है कि राजस्थान में इस यात्रा के जरिए पूर्वी राजस्थान को साधने की कोशिश होगी. इन जिलों के लिए ERCP को जीवनदायिनी बताया जाता है. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी के सामने इस इश्यू को पुरजोर तरीके से रखा जाएगा. सोच ये है कि वो मसले को समझ केंद्र सरकार से इस प्रोजेक्ट पर खुलकर सवाल कर सकें. यात्रा मुख्य तौर पर हाईवे से निकलेगी. लेकिन कोटा, दौसा और अलवर जिले में कांग्रेस पार्टी की ओर से बड़ी सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें-योगेंद्र यादव भी देंगे कांग्रेस का साथ, राहुल से हुई मुलाकात

1 महीना राजस्थान में:कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकलने वाली यात्रा रोजाना करीब 20 से 25 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. राजस्थान में 530 किलोमीटर दूरी तय की जाएगी. इसमें अनुमानतः 25 से 30 दिन का समय लगेगा. ऐसे में कहा जा सकता है कि 1 महीने के लिए पूरी राष्ट्रीय कांग्रेस राजस्थान में रहेगी. राजस्थान में यात्रा कौन से महीने में प्रवेश करेगी ये अभी तय नहीं किया गया है. सूत्रों की मानें तो अक्टूबर के मध्य से लेकर नवंबर की शुरुआत में कभी भी ये यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर सकती है.

दिग्गजों के प्रोफाइल पिक्चर में भारत जोड़ो यात्रा लोगो: भारत छोड़ो यात्रा का कार्यक्रम सामने आते ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर भारत जोड़ो यात्रा का लोगो लगा लिया. वहीं राष्ट्रीय नेताओं के साथ ही राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और इस यात्रा को लेकर बनाई गई कमेटी के सदस्य सचिन पायलट ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल पिक्चर बदल ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details