जयपुर.राजस्थान में 6 जिलों भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर और सिरोही में पंचायती राज चुनाव की मतगणना और नतीजे 4 सितंबर शनिवार को आने हैं. राजस्थान भाजपा ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तरह पंचायती राज चुनाव को भी दल बदल कानून (defection law) के दायरे में लाने की मांग की है. कांग्रेस ने इस पर पलटवार किया है.
नतीजों से पहले ही सत्ताधारी दल कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा अपने-अपने प्रत्याशियों को बाड़ाबंदी में ले चुके हैं. पंचायती राज चुनाव में भाजपा को यह डर सता रहा है कि कांग्रेस उनके जीते हुए प्रत्याशियों को अपने पाले में न कर ले. यही कारण है कि राजस्थान भाजपा ने पंचायती राज चुनाव (Panchayat elections) में दल बदल कानून लागू करने की मांग की है.
भाजपा की इस मांग पर जयपुर आए कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने राजस्थान भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि वे यह मांग उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के सामने रखें. राजीव शुक्ला ने कहा कि यह मांग राजस्थान भाजपा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से करें, जहां पुलिस तंत्र के जरिए समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी या अन्य विपक्षी दलों के नामांकन ही खारिज करवा दिए जाते हैं.
इसी मामले में राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने कहा कि जब राजस्थान में 5 साल तक भाजपा का शासन था तो उस समय भारतीय जनता पार्टी ने यह कानून क्यों नहीं बनाया.