राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कुलदीप इंदौरा उत्तराखंड सहप्रभारी : कांग्रेस ने श्रीगंगानगर जिला प्रमुख इंदौरा को MP के साथ सौंपी UK का सह प्रभार - ETV Bharat Rajasthan News

कांग्रेस पार्टी की ओर से संगठनात्मक नियुक्तियां (Congress Party Organization Appointment) की जा रही हैं. मध्यप्रदेश के सहप्रभारी कुलदीप इंदौरा को उत्तराखंड का भी सहप्रभारी (Kuldeep Indora Uttarakhand Co incharge) नियुक्त किया है. कुलदीप इंदौरा राजस्थान के श्रीगंगानगर के जिला प्रमुख हैं. वे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव हैं, अब उन पर दो राज्यों का सह प्रभार है.

By

Published : Dec 25, 2021, 7:58 PM IST

जयपुर. श्रीगंगानगर जिले के जिला प्रमुख बने कुलदीप इंदौरा (Sri Ganganagar District Head Kuldeep Indora) को कांग्रेस पार्टी ने एक और महत्वपूर्ण टास्क सौंप दिया है. कुलदीप इंदौरा पहले ही ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव के तौर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी हैं. उन्हें अब उत्तराखंड जैसे चुनावी राज्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.

कुलदीप इंदौरा को उत्तराखंड का सह प्रभारी नियुक्त (Kuldeep Indora Uttarakhand Co inCharge) किया गया है. कुलदीप इंदौरा वर्तमान में मध्य प्रदेश के सह प्रभारी हैं और अब इस पद के साथ ही वह उत्तराखंड के सह प्रभारी के तौर पर प्रभारी देवेंद्र यादव की सहायता करेंगे. खास बात यह है कि कुलदीप इंदौरा को दोनों पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले कुलदीप इंदौरा ने श्रीगंगानगर जिले से जिला परिषद चुनाव लड़ा और 2 दिन पहले ही वह श्रीगंगानगर के जिला प्रमुख बने हैं. अब उन्हें एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने महत्वपूर्ण चुनावी जिम्मेदारी सौंपी है.

पढ़ें- सेना की वर्दी में सचिन पायलट : दिल्ली में अपनी यूनिट के साथ अभ्यास करते दिखे 'कैप्टन' सचिन पायलट

चुनावी राज्यों में राजस्थान के नेताओं को दी जा रही महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां

राजस्थान कांग्रेस के नेताओं को एक के बाद एक चुनावी राज्यों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं. जहां हरीश चौधरी को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है, तो वहीं रघु शर्मा गुजरात का प्रभारी पद संभाल रहे हैं. इसी तरीके से धीरज गुर्जर और जुबेर खान उत्तर प्रदेश जैसे बड़े चुनावी राज्य में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सहायता करने के लिए सह प्रभारी का पद संभाल रहे हैं.

भंवर जितेंद्र को उत्तर प्रदेश चुनाव की स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. अब कुलदीप इंदौरा को उत्तराखंड जैसे चुनावी राज्य में सह प्रभारी बनाकर कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान के नेताओं पर अपना विश्वास जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details