जयपुर. श्रीगंगानगर जिले के जिला प्रमुख बने कुलदीप इंदौरा (Sri Ganganagar District Head Kuldeep Indora) को कांग्रेस पार्टी ने एक और महत्वपूर्ण टास्क सौंप दिया है. कुलदीप इंदौरा पहले ही ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव के तौर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी हैं. उन्हें अब उत्तराखंड जैसे चुनावी राज्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कुलदीप इंदौरा को उत्तराखंड का सह प्रभारी नियुक्त (Kuldeep Indora Uttarakhand Co inCharge) किया गया है. कुलदीप इंदौरा वर्तमान में मध्य प्रदेश के सह प्रभारी हैं और अब इस पद के साथ ही वह उत्तराखंड के सह प्रभारी के तौर पर प्रभारी देवेंद्र यादव की सहायता करेंगे. खास बात यह है कि कुलदीप इंदौरा को दोनों पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले कुलदीप इंदौरा ने श्रीगंगानगर जिले से जिला परिषद चुनाव लड़ा और 2 दिन पहले ही वह श्रीगंगानगर के जिला प्रमुख बने हैं. अब उन्हें एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने महत्वपूर्ण चुनावी जिम्मेदारी सौंपी है.