राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस का राजभवन कूच...सिविल लाइंस के इर्द-गिर्द पुलिस की किलेबंदी - राजस्थान सियासी घमासान

राजस्थान में चल रहे राजनीतिक हलचल से अब राजभवन भी अछूता नहीं रहा है. कांग्रेस ने सोमवार को सभी राज्यों के राजभवनों का घेराव करने का ऐलान किया है. वहीं, जयपुर में भी राजभवन का घेराव किया जाएगा.

Jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news, राजस्थान राजभवन का घेराव,  Rajasthan Crisis,  Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot,  Rajasthan News Update,  राजस्थान सियासी घमासान
सोमवार को राजभवन घेराव

By

Published : Jul 26, 2020, 11:51 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सियासी घमासान अब राजस्थान भवन तक पहुंच गया है. राजनीतिक हलचल अब राजभवन और कांग्रेस के बीच टकराव की स्थिति को पैदा कर रहा है. जिसको लेकर कांग्रेस ने सोमवार को सभी राज्यों के राजभवनों का घेराव करने का ऐलान किया है. वहीं, जयपुर में भी राजभवन का घेराव किया जाएगा, जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

राजभवन के इर्द-गिर्द पुलिस की किलेबंदी

नाराज गहलोत खेमा सोमवार को सिविल लाइंस स्थित राजभवन का घेराव करेगा. ऐसे में पुलिस मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने रविवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. जहां उन्होंने राजभवन की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी. साथ ही कांग्रेस दल द्वारा सोमवार को किए जा रहे प्रदर्शन के बारे में बताया. इसको लेकर पुलिस महानिदेशक ने राजभवन की त्रिस्तरीय सुरक्षा के लिए की गई पुख्ता प्रबंध व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी.

पढ़ेंःजयपुर: सीएम गहलोत सहित कई कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ भाजपा ने दर्ज कराया परिवाद

बता दे कि एहतियात के तौर पर सिविल लाइंस फाटक से लेकर 22 गोदाम पुलिया और सोढाला थाने तक सभी रास्ते बंद रहेंगे. वहीं, पूरे राजभवन और सिविल लाइंस के इर्द-गिर्द पुलिस की एक तरह से किलेबंदी कर दी जाएगी. जहां चप्पे-चप्पे पर राजस्थान पुलिस के जवान, आरएसी-एसडीएफ बल भी तैनात रहेंगे.

राजभवन के पास जगह-जगह पर बेरिकेड्स कर वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस भी तैनात किया गया है. जहां खुद जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, लॉ एंड ऑर्डर एडिशनल कमिश्नर राहुल प्रकाश सहित तमाम पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मोर्चा संभाले हुए दिखेंगे. वहीं राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह भी पल-पल की मॉनिटरिंग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details