राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JNU हिंसा के तार वामपंथी गुंडों से जुड़े, तभी तो वहां पहुंचे येचुरी ओर वृंदाः सतीश पूनिया

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जेएनयू में हुई हिंसा को पूर्व नियोजित बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि जेएनयू को कांग्रेस और वामपंथियों ने लंबे समय से अपनी सियासत का अड्डा बना रखा है, जहां देश के खिलाफ गतिविधियां होती हैं.

By

Published : Jan 6, 2020, 9:35 PM IST

जेएनयू हिंसा को लेकर बोले सतीश पूनिया, Jaipur News
सतीश पूनिया

जयपुर. दिल्ली के जेएनयू में हुई हिंसा के तार वामपंथी गुंडों से जुड़े हैं. ये कहना है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का. पूनिया के अनुसार जेएनयू को कांग्रेस और वामपंथियों ने लंबे समय से अपनी सियासत का अड्डा बना रखा है, जहां देश के खिलाफ गतिविधियां होती हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों देश के खिलाफ लगे नारे इसके उदाहरण भी हैं.

जेएनयू हिंसा को लेकर बोले सतीश पूनिया

प्रदेश की राजधानी में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जेएनयू में हुई हिंसा को पूर्व नियोजित बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि उसके तार वामपंथियों से जुड़ी हुई है. पूनिया के अनुसार नागरिकता संशोधन कानून को जो जनसमर्थन मिला, उसके बाद देश की केवल 3 विश्वविद्यालयों में ही इसके विरोध में प्रदर्शन हुआ. जिसमें जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जेएनयू के नाम शामिल हैं.

पढ़ें- जेएनयू में पूरे देश ने देखा सरकार प्रायोजित गुंडागर्दी और आतंकवाद : कांग्रेस

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में बुद्धिजीवी नहीं बल्कि गुंडे किस्म के लोग अधिक हैं. उन्होंने कहा कि जेएनयू में हुए हिंसा के तार वामपंथियों से जुड़े हैं और इसका सबूत इस हिंसा के बाद सीताराम येचुरी और वृंदा करात का यहां पहुंचना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details