जयपुर. राजस्थान में रविवार को 20 जिलों में हुए 90 निकाय चुनावों के नतीजे सामने आ गए हैं. कुल 90 निकाय में से 50 निकाय पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वहीं भाजपा 37 बोर्ड ही बना सकी. 5 बोर्ड अन्य की झोली में गए. इन 90 निकायों में कांग्रेस के 7 मंत्री और 22 विधायकों की विधानसभा क्षेत्र में भी निकाय चुनाव थे. कांग्रेस के 22 विधायकों में से 14 विधायक इस परीक्षा पास हुए, 8 विधायक फेल रहे.
निकाय चुनाव का परिणाम आने के बाद कांग्रेस और भाजपा ने नेताओं ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी और जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
शहरों में कांग्रेस की ऐसी जीत पहली बार है: माकन
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के 90 निकाय अध्यक्ष के चुनाव परिणाम इतिहास में पहली बार कई शहरों में कांग्रेस ने बाजी मारी. कांग्रेस 50 जगह, भाजपा 37 जगह अपना बोर्ड बनाई. कुल 195 नगरों के निगम/पालिका एवं परिषद के चुनावों में कांग्रेस के 120 और भाजपा के 74 नगर अध्यक्ष जीते. राजस्थान शहरों में कांग्रेस की ऐसी जीत पहली बार है.
पढ़ें-Special : निकाय प्रमुखों के चुनाव परिणाम का 'अंक गणित'...भाजपा के दिग्गजों के कद का 'माप-तौल'
पायलट ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान नगर निकाय चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए समस्त कांग्रेस उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
भाजपा केवल 37 जगह सिमट कर रह गई: डोटासरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में सम्पन्न 90 नगर निकाय चुनावों के सुखद परिणाम सामने आए हैं. कुल 90 में से 50 जगह कांग्रेस और समर्थित निर्दलियों का बोर्ड बना है. भाजपा जो कि 60 जगह काबिज थी, केवल मात्र 37 जगह सिमट कर रह गई. इस शानदार जीत के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई एवं धन्यवाद.
राजे ने मतदाताओं का जताया आभार
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि निकाय चुनावों के अंतर्गत के विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के बोर्ड बनने पर सभी विजयी प्रत्याशियों व कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं. वहीं, सभी मतदाताओं का कोटि-कोटि आभार, आपका यह विश्वास और आशीर्वाद ही भाजपा की असली पूंजी है.
पढ़ें-निकाय प्रमुख नतीजे : मंत्रियों का 'रिपोर्ट-कार्ड' साबित हुआ परिणाम...डोटासरा, रघु शर्मा, चांदना, भाटी, विश्नोई सफल, सालेह फेल
राजे ने एक और ट्वीट कर कहा कि झालावाड़ नगर परिषद और झालरापाटन व पिड़ावा नगर पालिकाओं में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजय की अनंत शुभकामनाएं. वहीं इस अमिट स्नेह व आशीष के लिए झालावाड़ परिवार का हार्दिक अभिनंदन.
पूनिया ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा के सभी निर्वाचित मेयर, सभापति और अध्यक्ष गण को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई. सत्ता से संघर्ष में इस उल्लेखनीय जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं का परिश्रम भी अभिनंदनीय है. मुझे भरोसा है कि सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधि निकायों में अपनी जवाबदेही पूर्ण निष्ठा से निभांएगे.
राठौड़ ने ट्वीट कर दी हार्दिक बधाई
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि निकाय चुनाव परिणामों में भाजपा के नवनिर्वाचित मेयर, सभापति एवं अध्यक्ष गण को अनंत शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि स्थानीय निकायों में पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ जनसमस्याओं का समाधान करने में अहम भूमिका निभाएंगे.