राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM Gehlot Targets BJP स्थिति भयावह लेकिन प्रधानमंत्री अपील नहीं कर रहे, यह रहस्य बना हुआ है

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है. जयपुर में रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई बड़े मुद्दे हैं, लेकिन भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है.

CM Gehlot Targets BJP
अशोक गहलोत

By

Published : Aug 21, 2022, 9:31 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 10:58 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. गहलोत ने कहा कि धर्म के नाम पर एक दूसरे को लड़ाने का काम भाजपा के लोग कर रहे हैं. यही कारण है कि देश में जगह-जगह हिंसा और तनाव का माहौल है. गहलोत ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान देश में बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर भी केंद्र की मोदी सरकार को घेरा.

जयपुर में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जालोर में छात्र की मौत के मामले में (Jalore Dalit Student Death Case) कहा कि यह घटना मानव पर कलंक है, लेकिन ऐसी घटनाओं को लेकर आरएसएस और बीजेपी वाले आगे क्यों नहीं आते. इस तरह की घटनाओं से समाज को फायदा नहीं मिलने वाला.

क्या कहा गहलोत ने...

पढ़ें :सीएम गहलोत बोले, देश में आर्थिक मंदी के हालात, राज्यों से चर्चा करके काम करे केंद्र

कई जगह धर्म के नाम पर मॉब लिंचिंग : सीएम गहलोत ने देश में बढ़ रही धार्मिक हिंसा की घटनाओं पर चिंता जाहिर की. गहलोत ने कहा कि देश में धार्मिक घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रधानमंत्री (Congress Alleged Modi Government) अपील नहीं कर रहे हैं, यह रहस्य बना हुआ है. देश में जगह-जगह धर्म के नाम पर तनाव, हिंसा हो रही है. ये लोग धर्म के नाम पर एक दूसरे को लड़ा रहे हैं. कई जगह धर्म के नाम पर मॉब लिंचिंग हो गई है, ये हालात पूरे देश के अंदर हैं.

Last Updated : Aug 21, 2022, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details