राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में कांग्रेसियों का PM मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, राजनीतिक द्वेष भावना का लगाया आरोप - राजस्थान में पॉलिटिकल ड्रामेबाजी

राजस्थान में सियासी दंगल लगातार जारी है. इसे लेकर सोमवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से पीएम मोदी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक द्वेष भावना का आरोप लगाया.

jaipur news, जयपुर समाचार
PM के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 13, 2020, 8:43 PM IST

जयपुर.राजस्थान में अधरझूल में लटकती कांग्रेस सरकार की सियासत 7वें पायदान पर जा पहुंची है. पॉलिटिकल ड्रामेबाजी के बीच वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के घर पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की. लेकिन उसके विरोध में अब कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक द्वेष भावना का आरोप जड़ा है.

जयपुर के कलेक्ट्री सर्किल पर जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान कांग्रेस शहर महासचिव एवं प्रवक्ता मनोज मुद्गल ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा राज्य की चुनी हुई कांग्रेस सरकार को बदनीयती से बर्खास्त करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

पढ़ें-अशोक गहलोत के गढ़ से पायलट को CM बनाने की उठ रही मांग

साथ ही कहा कि भाजपा की ओर से राजनीतिक द्वेष भावना से कांग्रेस नेताओं पर इनकम टैक्स रेड पड़वाई गई. ताकि कांग्रेस नेता चारों तरफ से दबाव में आ जाएं. लेकिन भाजपा इसमें कामयाब नहीं होगी. बता दे कि राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास हॉट स्पॉट बना था, जो अब रिसॉर्ट पॉलटिक्स में तब्दील हो गया है.

इससे पहले जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी एवं कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के घर पर इनकम टैक्स के छापे पड़े तो सियासत चरम में पहुंच गई. कांग्रेस की आपसी कलह के बीच कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. साथ ही इस सियासी उठापटक के बीच ईडी की छापेमारी को पॉलीटिकल एजेंडा करार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details