जयपुर: करीब 21 महीने बाद बुधवार से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (State Congress Office) में फिर से मंत्री दरबार (Mantri Darbar In Rajasthan) लगेगा, सप्ताह के शुरुआती तीन दिन मंत्री और पीसीसी पदाधिकारियों (PCC Office Bearers In Jan Sunvai) को आम लोगों की जन सुनवाई करने की जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन अब मंत्री इस उलझन में हैं (Confusion of Ashok Gehlot Ministers) कि बुधवार को ही गहलोत कैबिनेट (Gehlot Cabinet Meet) और मंत्रिपरिषद की भी बैठक है. ऐसे में करें तो करें क्या? हाजिरी कहां लगायें?
तीन या दो मंत्रियों का है रोस्टर
पिछली बार हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए थे. स्पष्ट आदेश था कि वो सोमवार से बुधवार तक जयपुर में ही रहेंगे और रोस्टर के हिसाब से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (State Congress Office) में आम जनता की जनसुनवाई (PCC Office Bearers In Jansunvai) करेंगे. सप्ताह के पहले तीन दिन दो या तीन मंत्रियों का समूह पीसीसी पदाधिकारी के साथ जन सुनवाई करेगा. चूंकि सीएम ने अपनी सरकार की तीसरी वर्षगांठ को लेकर अहम बैठक बुलाई है और वहां भी उपस्थिति जरूरी है. ऐसे में अब ये जनसुनवाई बैठक की भेंट चढ़ती दिख रही है. एक ही समय में दो जगह मौजूदगी को लेकर सारा Confusion है.
पढ़ें- PCC Releases Jansunwai Roster : 15 दिसम्बर से गहलोत के मंत्री देंगे जनता को टाइम, हफ्ते के 3 दिन तय
आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लगेगा मंत्री दरबार
आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार , मंगलवार और बुधवार को यह मंत्री दरबार लगाना तय किया गया था. इसमें प्रदेश भर से आम व्यक्ति अपनी किसी भी तरह की समस्या को लेकर अपनी गुहार लगा सकता है . इस दरबार में मंत्री आमजन की समस्या के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को चिट्ठी लिखेंगे. जिसकी एक रिपोर्ट भी तैयार होगी. कितने लोग जन सुनवाई में आए , कितने लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ इन सब की रिपोर्ट बनेगी, ऐसा कहा गया था.
गौरतलब है कि, अक्टूबर 2019 में जनसुनवाई की शुरुआत करने वाले मंत्री बीडी कल्ला (Minister BD Kalla) ही इस बार भी जनसुनवाई की शुरुआत करेंगे. रोस्टर जारी कर मंत्रियों को इस बाबत निर्देश दिया गया था. रोस्टर के मुताबिक जन सुनवाई सोमवार से बुधवार तक सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक होगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से रोस्टर जारी किया है वह 15 दिसंबर से 11 जनवरी तक का रोस्टर है, जो आगे भी इसी तरीके से जारी रहेगा. रोस्टर के अनुसार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई (Public Hearing in Rajasthan PCC) के लिए एक मंत्री का जनसुनवाई के लिए महीने में एक बार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नंबर आएगा.
बुधवार 15 दिसंबर का कार्यक्रम