राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Politics in Rajasthan : डोटासरा के घर पर 'नाथी का बाड़ा' लिखना भी गलत और सतीश पूनिया पर हमला भी गलत : खाचरियावास - Politics in Rajasthan

राजस्थान की राजनीति में भाजपा और कांग्रेस के बीच टकराव के हालात (Politics in Rajasthan) बन गए हैं. खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पीसीसी चीफ डोटासरा के निवास पर 'नाथी का बाड़ा' लिखना भी गलत है और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की गाड़ी पर पथराव ही गलत है.

Minister Pratap Singh
खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Feb 7, 2022, 3:46 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निजी और सरकारी आवास पर 'नाथी का बाड़ा' लिखने और उसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की गाड़ी पर पथराव (Minister Pratap Singh Told Wrong of attack on Poonia) के बाद भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में टकराव के हालात बन गए हैं.

इस मामले में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि चाहे कांग्रेस कार्यकर्ता हो या भाजपा कार्यकर्ता, ऐसा व्यवहार किसी को नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के घर जो लिखा गया वह भी गलत था. भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया की गाड़ी पर जो पथराव हुआ, वह भी गलत था. राजस्थान में कभी ऐसी परंपरा नहीं रही. चाहे हम करें या फिर भाजपा, किसी को ऐसा नहीं करना चाहिए.

क्या कहा खाचरियावास ने...

उन्होंने कहा कि राजस्थान में तो अगर भाजपा कांग्रेस के जुलूस आमने-सामने हो रहे हों तो भी कार्यकर्ता आपस में हाथ मिला कर आगे निकलते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चाहे भैरों सिंह शेखावत रहे हों, चाहे वसुंधरा राजे रही हों या फिर अशोक गहलोत, सभी के आपस में अच्छे संबंध रहे हैं.

पढ़ें :शेखावत ने की सतीश पूनिया पर हमले की निंदा, कहा- रीट पेपर लीक प्रकरण की CBI जांच न होने तक चुप नहीं बैठेगी भाजपा

पढ़ें :BJP President Attack Case: मुझपर हमला कर हत्या का प्रयास किया गया, लेकिन मैं डरने वाला नहीं : सतीश पूनिया

प्रताप सिंह ने कहा भैरों सिंह शेखावत का समाधि स्थल भाजपा ने नहीं, बल्कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बनाया था. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से भैरों सिंह शेखावत के सिद्धांत (Khachariyaws Remided Tradition of Bhairon Singh Shekhawat) मानने की बात कहते हुए कहा कि कांग्रेस तो वैसे ही महात्मा गांधी के सिद्धांतों में भरोसा करती है. ऐसे में हम लोग आपस में मिलकर रहें और कोई टकराव नहीं हो. हमारी विचारधारा को लोगों के सामने रखना चाहिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details