जयपुर.शासन सचिवालय में कार्मिकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण को लेकर कर्मचारी और सरकार के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. सचिवालय अधिकारी संघ ने नॉडल अधिकारी और ऑनलाइन प्रशिक्षण की गोपनीयता पर सवाल उठाते हुई ट्रेनिंग स्थगित करने की मांग की है. साथ ही संघ ने अपनी मांगों को लेकर कार्मिक विभाग की मुख्यसचिव रोहली सिंह को ज्ञापन दिया है.
सचिवालय अधिकारी संघ का आरोप है कि सरकार की महत्वपूर्ण सूचनाएं लीक हो सकती है, क्योंकि प्रशिक्षण में काम में ली जाने वाली ऐप को पहले ही सरकार संदिग्ध मान चुकी है. कार्मिक विभाग ने शासन सचिवालय में कार्यरत अनुभाग अधिकारियों और सहायक शासन सचिवों के प्रशिक्षण के लिए आदेश जारी किए थे. इसके लिए एक अधिकारी को नोडल अधिकारी भी बनाया गया है. पहले तो कार्मिकों ने इस अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाए जाने पर विरोध जताया और फिर बुधवार को राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ ने प्रशिक्षण स्थगित करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें-CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, प्रवासियों-श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की