जयपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से पूर्व कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें प्रदेशभर से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पूर्व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम के लिए यूपी बीजेपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पुराने समय में परिषद के कार्य को विस्तार से कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया और अपने अनुभव बताए. उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद है. एबीवीपी के पुराने और वर्तमान कार्यकर्ता उसके रीड की हड्डी हैं. इस तरह उन्होंने अपने जीवन के काफी पुराने अनुभव साझा किए.