जयपुर:महिपाल मदेरणा लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने अंतिम सांसें अपने जोधपुर स्थित आवास पर सुबह ली. उनकी मृत्यु की खबर से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई. मारवाड़ का हर आमो खास अपने नेता के दर्शन की लालसा लिए उनके निवास की ओर चल पड़ा.
निधन के साथ ही शोक संदेशों का सिलसिला भी चला. सीएम अशोक गहलोत समेत विभिन्न पार्टियों के दिग्गजों ने ट्वीट के जरिए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर की.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर (CM Ashok Gehlot) के जरिए अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे श्री महिपाल मदेरणा (Mahipal Madera) के निधन पर गहरी संवेदना. ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
वहीं, पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Dotasara) ने भी ट्वीट के जरिए अपनी शोक संवेदना (Condolences) व्यक्त की है. डोटासरा ने लिखा पूर्व कैबिनेट मंत्री और किसान नेता महिपाल मदेरणा जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
यह भी पढ़ें- राजस्थान: पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का निधन, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने भी ट्वीट के जरिए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है उन्होंने लिखा राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है परिजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं ओम शांति.