जयपुर.ईटीवी की भारत की टीम जयपुर में बने प्रशासनिक अधिकारियों के आवास गृह वाले क्षेत्र गांधीनगर पहुंची. जहां शहीद अभय पारीक उच्च माध्यमिक विद्यालय में करीब 51 पलायन कर रहे मजदूरों को रोक कर रखा गया था.
Special: ईटीवी की खबरों के बाद बदली तस्वीर, शेल्टर होम में मिली राहत - gandhinagar shelter home news
ईटीवी भारत पर लॉकडाउन के बीच सरकार की ओर से बनाए गए शेल्टर होम की लगातार तस्वीरें दिखाने के बाद अब हालात सुधरने लगे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने जयपुर की गांधीनगर स्थित ओल्ड स्कूल में बने शेल्टर होम का जायजा लिया तो पहले के मुकाबले सुविधाएं बेहतर नजर आईं.
इन लोगों से जब हमनें बात की तो कमरों में बिछाने के लिए दरी पट्टी के अलावा ओढ़ने के लिए चादर और बदलने के लिए साफ कपड़े भी मुहैया करवाने की बात सामने आई. लोगों के मुताबिक यह लोग राजस्थान के बाहर से यूपी में अपने घरों के लिए लौट रहे थे. इसी दौरान प्रशासन ने इन्हें रोककर शेल्टर होम पहुंचा दिया. बात करने पर उन्होंने बताया कि आने के बाद अब उन्हें वक्त से खाना, नाश्ता और साफ कपड़े भी दिए गए हैं. यहां तक कि स्कूल में लाने से पहले उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए भी भेजा गया. यहां रखे गए मजदूर व्यवस्थाओं से संतुष्ट थे, परंतु उन्हें घर तक नहीं पहुंच पाने का मलाल भी था.
ईटीवी भारत की टीम को इस दौरान शेल्टर होम में गर्भवती महिला भी मिली, जिसने बताया कि प्रशासन की ओर से उसका पूरा ध्यान रखा गया है. यहां तक कि उसके लिए फल और सूखे मेवे भी खाने के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं. वहीं साफ-सफाई की व्यवस्था भी उनके लिए करवाई गई है.