राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन 2.0 में ऑटो चालकों का मीटर डाउन...पढ़ें पूरी रिपोर्ट

वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन के बीच सरकार अगर किसी तबके के लिए काम करना चाहती है तो वह है दिहाड़ी मजदूर. लेकिन एक दिहाड़ी मजदूर का तबका ऐसा भी है जिस पर किसी की नजर नहीं जाती है, ये दिहाड़ी मजदूर हैं ऑटो चालक. राजधानी जयपुर के 40 हजार ऑटो चालकों के ऑटो लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही खड़े हो गए हैं. कुल मिलाकर इन ऑटो चालकों का मीटर डाउन हो गया है. पढ़िए ये स्पेशल रिपोर्ट...

राजस्थान ऑटो चालक, covid 19,  Rajasthan Auto Driver
ऑटो चालकों का मीटर डाउन

By

Published : Apr 19, 2020, 9:05 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 11:06 AM IST

जयपुर. सरकार भले ही केंद्र की हो या प्रदेश की हर सरकार इस समय जब कोरोना वायरस का संक्रमण चल रहा है, तो सबसे ज्यादा अगर किसी तबके के लिए काम करना चाहती है तो वह है दिहाड़ी मजदूर. लेकिन दिहाड़ी मजदूरों की परिभाषा ऐसी कर दी गई है कि मानों जो लोग बाहर से आए हैं और फैक्ट्रियों में लेबर का काम करते हैं या किसी कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते हैं, वही दिहाड़ी मजदूर है.

लॉकडाउन 2.0 में ऑटो चालकों का मीटर डाउन

देश हो या प्रदेश एक दिहाड़ी मजदूर का तबका ऐसा भी है जिस पर किसी की नजर नहीं जाती है, ये दिहाड़ी मजदूर हैं ऑटो चालक. राजधानी जयपुर में 40 हजार ऑटो चालकों की ऑटो लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही खड़े हो गए हैं. ऐसे में इन ऑटो चालकों के सामने अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है. लॉकडाउन 1 में तो किसी तरीके से इन ऑटो चालकों ने काम चला लिया, लेकिन अब लॉकडाउन 2 शुरू होने के साथ ही इन ऑटो चालकों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखना शुरू हो गई है.

पढ़ें-डिस्कॉम ऑफरः कहां मिलेगी छूट और किसे भरनी होगी पेनल्टी...पढ़े पूरी रिपोर्ट

संकट में ऑटो चालक के परिवार

संकट में ऑटो चालक

बता दें कि एक तो ऑटो खड़े होने से इनकी कमाई बंद हो गई है, जिससे परिवार संकट में आ गए हैं. तो दूसरी ओर अपने ऑटो की किस्त चुकाने की चिंता भी इनके सामने खड़ी हो गई है. जयपुर महानगर तिपहिया वाहन चालक यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह की मानें तो ऑटो चालकों के साथ दिक्कत यह है कि उनका कोई श्रमिक कार्ड भी नहीं बना हुआ है. इस कारण उन्हें श्रमिक की कैटेगरी में माना ही नहीं जाता है. जबकि उनका काम यह है कि वह रोजाना सवारी को इधर से उधर छोड़ते हैं और उसी से हुई कमाई से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं.

बीकानेर प्रशासन ने ऑटो चालकों को दिए हैं 2 हजार

कुलदीप सिंह का कहना है कि वैसे तो ऑटो चालकों की सरकार से कोई डिमांड नहीं रहती है. लेकिन लॉकडाउन में उनके ऑटो के पहिए ही थम गए हैं, ऐसे में उनके सामने अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है. सिंह के अनुसार दिल्ली सरकार ने वहां के ऑटो चालकों को 5 हजार रुपए दिए हैं, जबकि बीकानेर प्रशासन की ओर से ऑटो चालकों को 2 हजार रुपए दिए गए हैं.

ग्राहक का इंतजार

जयपुर प्रशासन को अवगत करा दिया गया है...

हालांकि, यह राशि कम है लेकिन अगर ऐसे समय में उन्हें यह सहायता सरकार की ओर से मिल जाती है तो उनके परिवार का काम कुछ समय के लिए चल सकता है. जयपुर महानगर तिपहिया वाहन चालक यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा, कि उन्होंने जिला प्रशासन को इस बात से अवगत कराते हुए राजधानी के 1300 ऑटो चालकों के मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर दे दिए हैं, ताकि उन्हें राहत मिल सके. लेकिन अब तक सरकार की ओर से उन्हें कोई राहत नहीं मिली है. यहां तक कि उन्हें कोई राशन भी नहीं दिया गया है.

पढ़ें-संकट पर संकट...लॉकडाउन में होटल 'तालेबंदी', पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह ठप

सरकार को ऑटो चालकों की ओर भी देना चाहिए ध्यान

ऑटो चालकों का कहना है, कि सरकार को यह ध्यान रखना चाहिए कि ऑटो चालक भी रोज खाने और कमाने वाले लोग हैं. ऐसे में अगर सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी तो उनके परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत भी आ सकती है. उनका कहना है, कि 21 मार्च से उनके ऑटो बंद हैं, अभी तक तो काम किसी तरीके से चल गया था लेकिन जब से लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू हुआ है, तब से उनके सामने दिक्कत आ गई है और उनका घर चलना मुश्किल हो गया है.

NGO का खाना नहीं आता है तो खड़ी हो जाती है दिक्कत

राजधानी के ऑटो चालकों का कहना है कि 40 हजार ऑटो चालकों के परिवारों की ओर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए. उनका कहना है कि कई NGO उन तक खाना पहुंचाते हैं और जिस दिन NGO का खाना नहीं आता है तो उनके सामने भी खाने की दिक्कत खड़ी हो जाती है.

Last Updated : Apr 20, 2020, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details